झेराडीह में मुर्दो ने किया मतदान : ग्रामीणो ने की फर्जी मतदान की शिकायत

अम्बिकापुर

जीवित व्यक्ति का मतदान करना उनका अधिकार होता हैं,, लेकिन क्या आपने कभी मुर्दो को मतदान करते देखा हैं ,, जी हां मुर्दो के मतदान करने का एक हैरान कर देने वाला मामला सरगुजा के लुंण्ड्रा विकास खण्ड में देखने को मिला हैं ,,

मुर्दो के नामों से अटी पङी इस मतदाता सूची को लेकर खङे ये ग्रामीण जिले के लुंण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम झेराडीह के निवासी हैं ,,जिनका आरोप हैं कि उनके गांव में हुए पंचायत चुनाव में उन व्यक्तियों के वोट भी डाल दिए गए हैं ,, जिनकी मौत कई वर्ष पहले हो चुकी हैं ,,दरअसल महिला सरपंच प्रत्याशी वाली इस सीट पर मुर्दो के मतदान करने का खुलासा उस वक्त हुआ,,जब चुनाव हार चुकी प्रत्याशी मनीषा पैकरा  और उसके समर्थको ने हार की समीक्षा के लिए मतदाता सूची का मिलान किया । ???????????????
मनीषा के मुताबिक गांव के धनराज ,बोडा,श्याम जैसे तकरीबन 20 से अधिक ऐसे लोगो के नाम पर मतदान हुआ हैं,, जो इस दुनिया में ही नही हैं ,, इतना ही नही गांव वाले के मुताबिक फर्जी मतदान का सिलसिला यहीं नही थमा बल्कि झेराडीह पंचायत के लिए कुछ ऐसे मतदाताओं ने भी मतदान किया हैं जो नगरीय निकाय में भी मतदान कर चुके हैं,,
मुर्दो के साथ ही फर्जी मतदाताओ की मतदान की खबर अब झेराडीह पंचायत से निकल कर प्रशासनिक खेमे तक पहुंच चुकी हैं ,,, लिहाजा हैरान परेशान कर देने वाले इस मामले में प्रशासन की ओर से एन .एस.भगत नें जांच के बाद कार्यवाही का अश्वासन दिया  हैं ।

अगर ग्रामीणो की ये शिकायत सच हैं ,,तो ये भी सच होगा कि मुर्दे अपनी कब्रा से उठ कर मतदान करने नही आए होगें,,बहरहाल अब देखना है की सरगुजा के झेराडीह पंचायत में ग्रामीणो की शिकायत और जांच के बाद फिर से मतदान होता हैं या फिर इस गांव में मुर्दो की ही सरकार पांच साल तक कायम रहेगीं