अम्बिकापुर 30 सितम्बर 2014
- जोड़ा तालाब सफाई अभियान में शामिल हुए महापौर, कलेक्टर एवं एसपी
- आमजनता सहित जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए
स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज शाम वार्ड क्रमांक 33 रामानुज वार्ड में जोड़ा तालाब की सफाई की शुरूआत की गई। सफाई अभियान में अम्बिकापुर के महापौर श्री प्रबोध मिंज, सभापति श्री त्रिलोक कपूर कुषवाहा, कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन, एसपी श्री सुन्दरराज पी. शामिल हुए।
सफाई अभियान के दौरान कलेक्टर ने मोहल्लेवासियों को अभियान में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने तालाब के मेड़ो में बनाए गए घरवालों को तालाब की सफाई में विषेष योगदान देने कहा है। कलेक्टर ने जोड़ा तालाब का निरीक्षण करते हुए उनके सौंदर्यीकरण के लिए तेज मेडिकल स्टोर्स एवं विरेन्द्र प्रभा होटल के मालिक को जिम्मेदारी दी है। उन्होंने मेड़ के दोनों ओर फैन्सिंग करने और कचरा डिब्बा रखने कहा है ताकि गंदगी कंटेनर में रखा जा सके। आसपास के लोगों से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि तालाबों की सफाई करना हम सब की जिम्मेदारी है इसलिए गंदगी से बचते हुए कचरा पेटी में कचरा डालें। उन्होंने मोहल्लेवासियों की मांग पर एक सामुदायिक शौचालय बनाने तथा आसपास के होटलों से निकलने वाले गंदगी को रोकने नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने होटल मालिकों को सात दिवस के भीतर निकासी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देष दिए। 1 अक्टूबर को तालाब का वृहद सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसमें मोहल्लेवासी सहित जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। सफाई अभियान में नगर निगम आयुक्त श्री ए.के. हलदार, पार्षद श्री जन्मजय मिश्रा, पार्षद श्रीमती मंजूषा भगत, दीपक गर्ग एवं जनप्रतिनिधि तथा मोहल्लेवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।