जिले के थाना प्रभारियों की एसपी सूरजपुर ने ली क्राईम मीटिंग

सूरजपुर

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय ने आज सभी थाना व चैकी प्रभारियों की क्राईम मिटिंग पुलिस कन्ट्रोल रूम में ली। इस दौरान उन्होंने लंबित अपराध, षिकायत, मर्ग, गुम इंसान के संबंध में विस्तृत चर्चा कर उनके शत् प्रतिषत निराकरण हेतु दिषा-निर्देष दिये। इस दौरान उन्होंने होटलों की चेकिंग करने, धर्मषाला, सराय में रूकने वालों की जानकारी वहां के संचालक को अनिवार्य रूप से संबंधित थानों को देने हेतु निर्देषित करने, नगरीय निकाय चुनाव के 48 घण्टे पूर्व तथा मतगणना के दिन अंग्रेजी व देषी शराब दुकाने बंद हो इसकी चेकिंग करने, लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में बढ़ोत्तरी करने, लंबित स्थाई वारंटों को तामील करने, थाना प्रभारियों को सुबह व शाम का गणना स्वयं लेते हुये कर्मचारियों को टास्क देकर कार्य कराने एवं उनके द्वारा की गई कार्यो की समीक्षा करने हेतु निर्देषित किया। इस अवसर पर सीएसपी जी.एल.पाटले, एसडीओपी प्रेमनगर वर्षा मिश्रा, एसडीओपी ओड़गी जे.एल.लकड़ा, रक्षित निरीक्षक सतीष धुर्वे, टीआई, मानकराम कष्यप, अनूप एक्का, रूंगटूराम टोप्पो, कबीर साय, अनूप वाजपेयी, अवधेष मिश्रा, क्राईम ब्रान्च प्रभारी सी.पी.तिवारी, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, चैकी प्रभारी तेजनाथ सिंह, सरफराज फिरदौसीे, राजेष प्रताप सिंह, आर.डी.सिंह, एएसआई सुनील तिवारी एवं स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।