अम्बिकापुर जिला पंचायत में सत्ताधारी दल के जिला पंचायत सदस्यों के हंगामे के बाद, सरगुजा कलेक्टर किरण कौशल एक्शन मूड में आ गई है श्रीमती कौशल ने मामले की जानकारी लेने के बाद, तत्काल प्रभाव से जिला पंचायत की मनरेगा शाखा में पदस्थ सहायक परियोजना अधिकारी बी.आर. खूंटे को हटा दिया है.. और पूरे मामले में जांच की बात कही है.. फटाफट से बात करते हुए श्रीमती कौशल ने कहा है की जनप्रतिनिधियों की मांग को देखते हुए अभी तात्कालिक तौर पर बी आर खूंटे को मंरेगा के कार्यो से हटा दिया गया है..उनके स्थान पर जल्द ही किसी अन्य अधिकारी को पदस्थ किया जाएगा.. साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य मांगो पर जांच कर आगे की कार्यवाही की जायेगी..
गौरतलब है की आज दोपहर अम्बिकापुर जिला पंचायत सरगुजा में सामान्य प्रशासन की बैठक का बहिस्कार करते हुए.. सत्ताधारी दल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित जिला पंचायत सदस्य गण नारा बाजी करते हुए कार्यालय की सीढियों पर बैठ गए थे.. जनप्रतिनिधियों की शिकायत थी की जिला पंचायत के कुछ अधिकारी भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी में लिप्त है.. और ऐसे कर्मचारियों को जिला पंचायत से हटाये जाने की मांग को लेकर जन प्रतिनिधीयो ने धरना शुरू कर दिया था..इन कर्मचारियों को जिला पंचायत से हटाये जाने की मांग को देखते हुए सरगुजा कलेक्टर के आदेश से कार्यवाही की गई है…