बलरामपुर-रामानुजगंज
- बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में स्वतंत्रता दिवस की सरसठ वर्षगांठ गरिमामय एवं हर्षोल्लास से मनायी गई
- जिला मुख्यालय बलरामपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नेताम ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
बलरामपुर भारत की आजादी की 67वीं वर्षगांठ बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में गरिमामय और हर्षोल्लास से मनायी गई। जिला मुख्यालय बलरामपुर में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सरगुजा की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेताम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का प्रदेष की जनता के नाम प्रेषित संदेष का वाचन किया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह बलरामपुर जिले के पुलिस ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ।
जिला पंचायत सरगुजा की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नेताम ने प्रातः 9 बजे समारोह स्थल पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पा नेताम, कलेक्टर श्री अलेक्स पाॅल मेनन और पुलिस अधीक्षक श्री जी.एस.दर्रो के साथ परेड का निरीक्षण किया। श्रीमती नेताम ने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का प्रदेष की जनता के नाम प्रेषित संदेष का वाचन किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मंच में शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और तिरंगे के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारें आकाष में छोड़े गये। इसके बाद परेड में शामिल पुलिस बल, नगर सेना की सषस्त्र टुकडियांे द्वारा हर्षफायर कर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी गयी और राष्ट्रपति का जयकारा लगाया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री कुलदीप मिंज के नेतृत्व में 12वीं वाहिनी रामानुजगंज का नेतृत्व श्री दिलीप सिन्हा, 14 वीं वाहिनी बलरामपुर सुखदेव यादव, रक्षित केन्द्र बलरामपुर भुवनेश्वर सिंह, नगर सैनिक बलरामपुर झुनेश्वर सिंह, जिला महिला पुलिस बल करिश्मा एक्का की नेतृत्व में सशस्त्र टुकडि़यों सहित नगर के विभिन्न विद्यालयों के दलों ने देषभक्ति धुनों पर कदम से कदम मिलाते हुए आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्षन किया और मंच के सम्मुख पहुंच राष्ट्रीय तिरंगे और मुख्य अतिथि को पूरे जोष और उत्साह से सलामी दी। इसी तरह जूनियर वर्ग में पूर्व माध्यमिक षाला संत जोसेफ डर्रीडीह बालक वर्ग के दल का नेतृत्व चितरंजन बरवा, बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल बलरामपुर का नेतृत्व सोनू राम, बाल विद्या निकेतन बलरामपुर का नेतृत्व सुरेश खाखा, पूर्व माध्यमिक षाला संत जोसेफ डर्रीडीह बालिका वर्ग का नेतृत्व कु. शिवनी तथा षासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के दल का नेतृत्व कु. मनिता एक्का ने किया। मार्चपास्ट के पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती नेताम ने सभी परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात श्रीमती नेताम ने स्वतंत्रता सेनानी श्री दीक्षित, श्रीलंका षान्ति सेना में षहीद हुए स्व. श्री लाजरूस मिंज की बेवा रोजालिया केरकेट्टा, नक्सली मुठभेड़ में षहीद स्व. नबोर कुजूर की बेवा फ्रांसिस्का कुजूर व रानीबोदली बीजापुर में नक्सली मुटभेड़ मेें षहीद स्व. हुए महेष पैकरा के भाई को साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का संदेष देते नगर के 06 विभिन्न विद्यालयों के करीब 600 नन्हे-मुन्हे स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा एक लय में सामूहिक व्यायाम का प्रदर्षन किया गया। समारोह के तीसरे चरण में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देषप्रेम, भाईचारा और एकता में अनेकता के मोती पिरोय देषभक्ति और लोकगीत के रंग में रगें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल व शिशुमंदीर बलरामपुर द्वारा ‘रघुपति राघव राजा राम……, बाल विद्या निकेतन बलरामपुर द्वारा ‘हे माँ जननी….., ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल द्वारा ’’देश रंगीला रंगीला……. उर्सु लाईन मिशन झिंगो द्वारा ’बम्बू डांस’…. संत जोसेफ मिशन स्कूल दर्रीडीह द्वारा सुआ नृत्य व कस्तुरबा आवासीय विद्यालय राजपुर द्वारा ’वसुवैध कुटुम्बकम’….. गीत पर सामूहिक नृत्य का प्रदर्षन किया गया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को सील्ड तथा प्रषस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। मार्च पास्ट(सिनियर वर्ग) की उत्कृष्ट प्रस्तुति पर प्रथम स्थान 12वीं बटालियन रामानुजगंज को और द्वितीय स्थान रक्षित केन्द्र बलरामपुर व तृतीय स्थान रक्षित केन्द्र महिला पुलिस बल बलरामपुर को मिला। इसी तरह जूनियर वर्ग में बाल विद्या निकेतन बलरामपुर को प्रथम, संत जोसेफ स्कूल दर्रीडीह (बालिका) को द्वितीय स्थान तथा शासकीय बालक उ.मा.विद्यालय को तृतीय स्थान से नवाजा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कस्तुरबा आवासीय विद्यालय राजपुर को प्रथम, संत जोसेफ मिशन स्कूल दर्रीडीह को द्वितीय तथा उर्सु लाईन मिशन झिंगो को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेताम ने इस मौके पर कलेक्टर कार्यालय के तहसीलदार बालेश्वर राम को जनगणना 2011 में उत्कृष्ठ कार्य करने पर, श्री अनिल धुर्वे सहा.ग्रेड.03, श्री परमेश्वर राम स्टेनो व श्रीमती सरवंति रवि सहा.ग्रेड.03 को कार्यालयीन कार्य में विशेष रूचि लेकर कार्य को पूर्ण करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार डीआरडीए के श्री आशीष द्विवेदी जिला कार्यक्रम प्रबंधक को जन्म-मृत्यू पंजीयन में सराहनीय कार्य करने पर, श्री विनोद एक्का लेखापाल को कार्यालयीन कार्यों में विशेष रूचि लेकर कार्य पूर्ण करने पर, शिक्षा विभाग के श्री नरेश ठाकुर सहायक परियोजना समन्वयक, श्री भगवती चरण वैरागी व्याख्याता पंचायत उ.मा.वि.जरहाडीह, सदानन्द विश्वास छात्र हाईस्कूल परीक्षा 2014 में छ.ग. में तीसरा स्थान प्राप्त करने, कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक को जिले के परम्परागत सुगन्धित धान की किस्म जीराफूल के प्रोत्साहन एवं संवर्धन हेतु, श्री अनुप कुमार पाल प्रक्षेत्र प्रबंधक को वैज्ञानिक प्रक्षेत्र के रूप में विकसित करने में उल्लेखनीय कार्य, खाद्य विभाग के शुभांकर हालदार डाटा एन्ट्री आॅपरेटर तथा श्रम विभाग के शंभुराम भुआर्य श्रम निरीक्षक को कार्यालयीन कार्यों में उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज के विधायक श्री बृहस्पत सिंह, सामरी के भूतपूर्व विधायक श्री सिद्धनाथ पैकरा, जनपद पंचायत बलरामपुर के अध्यक्ष श्री पारसनाथ रोहित व उपाध्यक्ष श्री छोटेलाल गुप्ता, नगर पंचायत बलरामपुर अध्यक्ष श्री रामलगन राम, वनमण्डलाधिकारी श्री बी.पी.सिंह, अपर कलेक्टर श्री एम.के.मंधानी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पी.आर.निर्मल, परियोजना निदेशक श्री बी.एस.सिदार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, षिक्षक-षिक्षिकाएं, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में शालेय छात्र-छात्राएं और नागरिकगण मौजूद थे।