जिला अस्पताल मे पूर्ण कालिक पुलिस सहायता केन्द्र
मर्ग और एमएलसी की दिक्कतो मे आएगी कमी..
सहायक उप निरीक्षक समरेन्द्र सिंह होगे प्रभारी…
पुलिस कप्तान सुंदरराज पी ने किया उद्घाटन..
अंबिकापुर
नए साल 2014 के पहले दिन अंबिकापुर के शासकीय रधुनाथ जिला अस्पताल अम्बिकापुर के अंशकालिक पुलिस सहायता केन्द्र को पूर्णकालिक पुलिस सहायता केन्द्र का दर्जा दे दिया गया है,, और यंहा का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।
गौरतलब है कि संभाग मुख्यालय होने की वजह से अंबिकापुर के जिला अस्पताल में वर्ष भर में औसतन 500 से ज्यादा मर्ग के प्रकरण के साथ ही जिले के विभिन्न थानों से अत्यधिक संख्या में एमएलसी के लिए लोगो को लाया जाता हैं। जिन प्रकरणो की कार्यवाही करने के लिए वर्तमान में थाना कोतवाली से यंहा कार्य संचालित किया जा रहा था,,
जिसकी वजह से इस प्रक्रिया में अस्पताल प्रबंधन एवं प्रार्थी पक्ष को समय पर पुलिस सहायता मिलने में काफी असुविधा महसूस हो रही थी,, औऱ यंहा तैनात पुलिस कर्मियो की शिकायत भी काफी आने लगी थी,, जिसे ध्यान में रखते हुये जिला अस्पताल अम्बिकापुर परिसर में दिनांक 1 जनवरी 2014 से पूर्णकालिक पुलिस सहायता केन्द्र का शुभांरभ किया गया है।
सरगुजा पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वेदव्रत सिरमौर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज शुक्ला, कोतवाली थाना प्रभारी श्री सपन चैधरी के साथ.साथ अस्पताल प्रबंधन के कर्मचारियों एवं पुलिसकर्मियों की उपस्थिति मे आज इस पुलिस सहायता केन्द्र का उद्घाटन किया गया। पुलिस सहायता केन्द्र में प्रभारी सहायक उप निरीक्षक श्री समरेन्द्र सिंह के साथ अन्य पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।