VEDIO देखे कैसे धमाकेदार विस्फोट के साथ धू-धू कर जलकर ख़ाक हो गया ट्रक..!

सीमेंट लोड ट्रक में लगी भीषण आग जलकर हुआ खाक

अम्बिकापुर 

उदयपुर से क्रान्ति रावत 

गुरूवार की दोपहर एक बजे करीब अम्बिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रही थी। सीमेंट लोड ट्रक क्रमांक सीजी12एस6179 उदयपुर स्टेट बैंक के समीप पहुंची वाहन में आये किसी खराबी को देखने के लिए चालक ने गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी कर दी। चालक वाहन से उतरकर उसे देखने लगा तभी अचानक से डीजल टंकी में आग लग गई और धमाके के साथ देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। धीरे धीरे आग की लपटें ट्रक के चारों ओर फैल गई और वाहन धुं धुं कर जलने लगा। आग से चैदह चक्का ट्रक के टायर एक एक कर बम की तरह फटते रहे। भीषण आग और धमाके की आवाज से सड़क के दोनों ओर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसके साथ ही उपस्थित लोगों में से किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस दल बल सहित मौके पर पहुंची और अनहोनी की आशंका को देखते हुए सड़क के दोनों ओर से वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। आवागमन रूकने से सड़क के दोनों ओर यात्री बसों व्ही आई पी वाहनों सहित अन्य वाहनों की लम्बी कतार लग गई। पुलिस द्वारा कोल कंपनी के फायर ब्रिगेड को फोन कर घटना की सूचना दी गई। सूचना के बाद भी दमकल वाहन के समय पर नहीं पहुंचने पर एसएसआई राकेश सिंह द्वारा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ आसपास के दो तीन घरों के ट्यूबवेल से पाईप जोड़कर आग को बुझाने का प्रयास किया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। भीषण आग से ट्रक के एक एक पार्टस मोमबत्ती की तरह गल कर नीचे गिरने लगे थे । आग से जलकर ट्रक खाक में तब्दील हो चुका था। घटना के एक घंटे बाद वाहन के पूरी तरह जलकर खाक हो जाने के बाद कोल कंपनी की फायर बिग्रेड वाहन पहुंची और बची हुई आग को बुझाने का काम किया। आग बुझने पर लगभग एक घंटे बाद वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से प्रारंभ हुआ। मौके पर थाना प्रभारी इम्मानुएल लकड़ा, नायब तहसीलदार अमरनाथ श्याम, घनश्याम ठाकुर, आर आई राम विश्वास सिंह आदि राजस्व अमले के साथ आग बुझने तक डटे रहे।

देखे वीडियो –