जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव के समापन में रही अतिथियों की कमी..!

@Sabjayyadav
जांजगीर-चांपा जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के समापन में मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के आने की उम्मीद थी। इसी आधार पर आमंत्रण कार्ड में उनका नाम अंकित कराया गया था। लेकिन ऐनवक्त में उनका आना टल गया। आनन-फानन में आयोजन समिति ने उनके स्थान पर सांसद कमला देवी पाटले को मुख्य अतिथि बनाकर महोत्सव का समापन करने की योजना बनाई, लेकिन अपरिहार्य कारणों से सांसद भी समापन कार्य से दूर रहे। ऐसे में बिलासपुर संभाग के कमिश्नर टीसी महावर से समापन कराए जाने की खबरें आ रही है। आपकों बता दें कि आमंत्रण कार्ड के मुताबिक जाज्वल्यदेव महोत्सव का समापन शाम चार बजे होना था, लेकिन एक घंटे बाद भी महोत्सव का मंच खाली था। कुछ लोगों का यहां तक कहना है कि आयोजन मंडल ने यह जानते हुए कि बजट सत्र है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री को अतिथि बनाकर उनका नाम आमंत्रण कार्ड में अंकित कराना लापरवाही है। इधर, चुनावी वर्ष होने के बावजूद सीएम के इस बार जाज्वल्यदेव महोत्सव के उद्घाटन या समापन में नहीं आने से जिला कई मामलों में उपेक्षित रह गया।