जांच में गए लोकपाल से सरपंच ने छीना पंचनामा….क्या सजा मिलेगी इस बदसलूकी की..?

कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने पर सरपंच को पद से पृथक करने की अनुशंसा

 

अम्बिकापुर – दीपक सराठे 

 

शिकायत पर स्थल जांच में पहुंचे मनरेगा के लोकपाल के सामने सरपंच द्वारा स्थल जांच पर शराब के नशे की हालत में आने व लोकपाल से पंचनामा छीन कर उसमेें कांट छांट करने के मामले में लोकपाल मनोज पांडेय ने ग्राम पंचायत रेवापुर के सरपंच दीपक एक्का को पद से पृथक किये जाने के साथ-साथ एक हजार रूपये अर्थदण्ड दिये जाने की अनुशंसा की है। यहीं नहीं ग्राम पंचायत रेवापुर के सचिव श्याम कुमारी को स्थल जांच के समय उपस्थित नहीं होने पर एक हजार रूपये अर्थदण्ड के साथ अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की अनुशंसा की है।

 

इस संबंध में लोकपाल मनोज पांडेय ने बताया कि 26 सितम्बर 2016 को ग्राम पंचायत रेवापुर के मजदूरों की शिकायत मिली थी कि सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक द्वारा मिट्टी, मुरूम, सड़क निर्माण कार्य की मजदूरी का भुगतान नहीं कराया गया है। उक्त शिकायत पर जब लोकपाल मौके पर जाकर जांच करने पहुंचे तो गांव के सरपंच द्वारा स्थल जांच पर शराब के नशे की हालत पर उपस्थित हुआ गया। यहीं नहीं लोकपाल से पंचनामा छीनकर उस पर कांट छांट किया जाना मनरेगा अधिनियम के विरूद्ध है। लोकपाल ने कहा है कि सरपंच ग्राम का मुखिया होता है अगर वहीं नशे में रहे तो नियम का उल्लंघन होगा ही। लोकपाल ने इस संबंध में कार्यवाही की अनुशंसा की है।