बालोद… जम्मू कश्मीर में शहीद एसएसबी के जवान दिनेश ठाकुर का पार्थिव शरीर आज उनके गृहग्राम पैरी पहुँच गया है..जहाँ उनके अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा है..वही राज्य की महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया समेत प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौजूद है..
बता दे कि जम्म कश्मीर में एसएसबी की 11 वी वाहिनी में पदस्थ जवान दिनेश ठाकुर पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान बर्फबारी की चपेट में आकर शहीद हो गए..जिसके बाद विशेष विमान से आज उनका पार्थिव शरीर उनके गृहग्राम लाया गया है..जहाँ राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा..
वही गांव के इस वीर सपूत की एक झलक पाने समूचा गांव उमड़ पड़ा है..और स्कूली बच्चे गगन भेदी नारो “भारत माता की जय,शहीद दिनेश ठाकुर अमर रहे” के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है..
इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से क्षेत्रीय विधायक व महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्राम पैरी पहुँची हुई है..समूचे गांव का शोक मग्न है..