जनसम्पर्क कार्यालय सरगुजा संभाग-अम्बिकापुर की खबरे।

कलेक्टर ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा
लम्बित निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश 
VIBHAGIYA SAMIKSHA (4)अम्बिकापुर 23 दिसम्बर 2013/

कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। श्री प्रसन्ना ने लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग से संबंधित निर्माण कार्यों को गति प्रदान करने तथा अपूर्ण कार्यों को जनवरी माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।  कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग के तहत बनाए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए पी.डब्ल्यू.डी. के कार्यपालन अभियन्ता को निर्देश दिए। श्री प्रसन्ना ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियन्ता को एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के तीन अपूर्ण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को समय-सीमा के भीतर कार्य करने कहा है।
जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए श्री प्रसन्ना ने डुबान क्षेत्र में आने वाले ग्रामों में ग्राम सभा आयोजित कर लोगों को जानकारी देने और संबंधित कार्य के लिए प्रस्ताव पारित कराने कहा है। उन्होंने कार्यपालन अभियन्ता को निर्माण कार्य के दौरान डूब क्षेत्र में आने वाले जमीन, मकान की जानकारी भी लोगों को देने कहा। साथ ही शासन की पुनर्वास नीति के बारे में लोगों को जानकारी देने के पश्चात ही आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बांकी जलाशय के पहॅुच मार्गों में आवश्यकतानुसार कलवर्ट बनाने अथवा पाईप लगाकर मार्ग को सुगम बनाने के निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियन्ता को सर्व शिक्षा अभियान के तहत शालाओं में लगाए जाने वाले हैण्ड पम्प को अतिशीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार पुनः टेण्डर बुलाएं। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी शेष कार्य जनवरी माह तक पूर्ण करें। उन्होंने पूर्ण भवनों को हैण्डओव्हर करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री प्रसन्ना ने स्वास्थ्य विभाग, क्रेडा, पशुपालन विभाग, पीएमजीएसवाई, नगर निगम के लम्बित कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

सुशासन दिवस का आयोजन 25 दिसम्बर को 
जिला स्तर पर त्रिदिवसीय आयोजन
अम्बिकापुर 23 दिसम्बर 2013/

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाना है। कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अम्बिकापुर, जिला शिक्षा अधिकारी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के कार्यक्रम समन्वयक, नगरपालिक निगम के आयुक्त, उप संचालक जनसम्पर्क एवं सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशानुसार सुशासन दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला स्तर पर 24 से 26 दिसम्बर तक जनसम्पर्क, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन परिचय एवं उनकी उपलब्धियों तथा सुशासन की दिशा में किए गए प्रयास से संबंधित छाया चित्रों, साहित्य आदि की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।                                                                                                24 दिसम्बर को जिला पंचायतों, ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों एवं नगरीय निकायों द्वारा प्रदेश में लागू लोक सेवा गारंटी, सूचना का अधिकार तथा कई सेवाओं एवं सुशासन से संबंधित विषयों पर स्कूली छात्र-छात्राओं हेतु निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित कर पुरस्कृत करने कहा गया है।

 

लोक शिक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण
अम्बिकापुर 23 दिसम्बर 2013/

साक्षर भारत के मीडिया प्रभारी डाॅ. नीरज वर्मा द्वारा सूरजपुर जिलान्तर्गत लोक षिक्षा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सूरजपुर विकासखण्ड के अजबनगर, मदनपुर एवं पण्डोनगर केन्द्र संचालित होना पाया गया। लोक षिक्षा केन्द्र अजबनगर के निरीक्षण में प्रेरक सुरेन्द्र सिंह अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित प्रेरक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। लोक षिक्षा केन्द्र अजबनगर एवं पण्डोपारा में अव्यवस्था होने पर डाॅ. वर्मा के द्वारा लोक षिक्षा केन्द्रों को सुव्यवस्थित संचालन का निर्देष दिया गया एवं आवष्यक जानकारी प्रदान की गई। समतुल्यता कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए 15 वर्ष से अधिक आयु समूह के नवसाक्षरों, शालात्यागियों को परीक्षा में शामिल कराने हेतु आवष्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

सामान्य सभा एवं प्रशासन समिति की बैठक 28 दिसम्बर को
बलरामपुर में होगी बैठक
अम्बिकापुर 23 दिसम्बर 2013/

जिला पंचायत सरगुजा की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 28 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से कलेक्टर बलरामपुर के सभाकक्ष में तथा इसी दिन अपरान्ह 1 बजे से सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने समिति के सभी सदस्यों से निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
समाचार क्रमांक 1656/2013    —-0—-

 

मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण
दावा-आपत्ति अब 26 दिसम्बर तक

 
अम्बिकापुर 23 दिसम्बर 2013/

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत 26 दिसम्बर तक राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त मतदान केन्द्र अभिकर्ता के माध्यम से दावा-आपत्ति प्राप्त की जाएगी। उन्होंने जिले के सभी तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए अभिहित अधिकारी एवं मतदान केन्द्र स्तर के अभिकर्ता को अनिवार्य रूप से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि पूर्व में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत 25 दिसम्बर तक दावा-आपत्ति प्राप्त करने के निर्देश दिए गए थे।