निर्मल भारत अभियान
रूरल सेनेटरी मार्ट की स्थापना होगी
शौचालय निर्माण और स्वच्छता के कार्य में आएगी गति
अम्बिकापुर 17 दिसम्बर 2013/
सरगुजा जिले मंे स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने के लिए विकासखण्ड स्तरों पर रूरल सेनेटरी मार्ट/प्रोडक्शन सेन्टर की स्थापना की जाएगी। इससे शौचालय निर्माण और स्वच्छता के कार्य में गति मिलेगी। कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में निर्मल भारत अभियान के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रूरल सेनेटरी मार्ट की स्थापना के लिए गैर सरकारी संगठन, स्व सहायता समूहों, महिला संगठनों एवं पंचायतों से प्रस्ताव मंगाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कलेक्टर ने ग्रामीणांे और आम जनता की सुविधा के लिए तहसील, जनपद, अस्पताल और प्रमुख पर्यटन स्थल पर सामुदायिक शौचालय निर्माण के निर्देश दिए हैं।
बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सचिव एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियन्ता श्री राठिया ने बताया कि रूरल सेनेटरी मार्ट में स्वच्छता कार्यक्रम के लिए आवश्यक जरूरी वस्तुएं विक्रय के लिए रखी जाएंगी। चयनित संस्थाओं को रिवाल्विंग फण्ड भी दिया जा सकता है। जिला जल एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से इच्छुक संस्थाओं को आमंत्रित कर उनका चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शौचालय निर्माण कार्य मनरेगा के अभिसरण से किया जाना है। वर्ष 2013-14 में सरगुजा जिले की वार्षिक कार्य योजना में 12 हजार 788 व्यक्तिगत शौचालय तथा 7 हजार 343 इन्दिरा आवास के हितग्राहियों के लिए शौचालय निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। इन्दिरा आवास के हितग्राहियों के लिए 336.766 लाख रूपए जनपद पंचायतों को आबंटित किया जा चुका है। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2006 से लेकर नवम्बर 2013 तक 1 लाख 40 हजार व्यक्तिगत शौचालय और 74 हजार 991 एपीएल शौचालय का निर्माण कराया गया है। इसी तरह 4 हजार 565 स्कूल और 498 आंगनबाड़ी शौचालय का निर्माण कराया गया है। 5 सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी कराया गया है। अविभाजित सरगुजा जिले में वर्ष 2008 से लेकर 2011 तक कुल 233 ग्राम पंचायतों को निर्मल ग्राम पंचायत का पुरस्कार मिल चुका है।
बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों में से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती किरण कौशल, सहायक कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी. बड़गोत्या, उप संचालक पंचायत श्री जी.पी. सिंह, उप संचालक जनसम्पर्क श्री संतोष मौर्य, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. अनिल प्रसाद, महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री डी.एस. मराबी, कार्यपालन अभियन्ता आरईएस श्री अमूले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला जनदर्शन में मिले 13 आवेदन
अम्बिकापुर 17 दिसम्बर 2013/ प्रति मंगलवार आयोजित होने वाले जिला जनदर्शन में आज 13 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना ने प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को देते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आज प्राप्त आवेदनों में गांधीनगर अम्बिकापुर की श्रीमती संगीता लकड़ा द्वारा निजी विद्यालय द्वारा अचानक शिक्षण शुल्क में वृद्धि करने पर शुल्क अदा करने में स्वयं को असमर्थ बताते हुए शैक्षिक शुल्क माफ करने का आवेदन किया है। नमनाकला निवासी श्री गोकुल प्रसाद सोनी द्वारा प्रीमियम की राशि का भुगतान करने के पश्चात भी नजूल भू-खण्ड प्राप्त करने संबंधी आवेदन निरस्त करने, सरगवां निवासी जवन्ती कुजूर द्वारा नामान्तरण आदेश प्राप्त होने के बाद भी पटवारी द्वारा नामान्तरण नहीं करने का आवेदन दिया है।
देवीगंज रोड अम्बिकपुर के वार्ड क्रमांक 22 के निवासी महाराजा गली के सामने की गली में शासकीय सार्वजनिक नजूल मार्ग पर अतिक्रमण कर घर बनाने तथा शौचालय की गंदगी को प्रवाहित करने, चिखलाडीह, नर्मदापारा निवासियों द्वारा 45-50 वर्षों से वर्षों से मकान, कुंआ, फलदार वृक्ष लगाकर काबिज कास्त भूमिहीनों को वन अधिकार पट्टा से वंचित करने, राजेन्द्र प्रसाद वार्ड अम्बिकापुर निवासी सुखमिन्दर सिंह द्वारा राजीव गांधी आश्रय योजनान्तर्गत प्राप्त 368 वर्ग फीट के जारी पट्टे में बनाए गए मकान में जेल प्रबंधन द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने, बौरीपारा अम्बिकापुर निवासी अमरावती द्वारा 40-50 वर्षों से निवास कर रही भूमि पर असामाजिक तत्वों द्वारा बेदखल करने, अम्बिकापुर के श्रृंग कस्ट्रक्शन द्वारा कचरा डम्पिग के बाउण्ड्रीवाल के भुगतान के संबंध में, बकिरमा निवासी ललमनिया बाई द्वारा अपने पट्टे की भूमि में लगे वृक्षों को दूसरे व्यक्ति द्वारा काटने से रोक लगाने, पोड़ी निवासी शांति स्वरूप शुक्ल द्वारा कृषि भूमि का सीमाकंन कराने, मदारी आर्ट सोसायटी द्वारा बाल श्रम के विरूद्ध नुक्कड़ नाटक द्वारा प्रचार-प्रसार का प्रस्ताव, बतौली विकासखण्ड अन्तर्गत प्राथमिक शाला उमापुर के सहायक शिक्षक पंचायत संदीप कुमार गुप्ता द्वारा स्थानान्तरण पश्चात सूरजपुर के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अंतिम वेतन प्रमाण पत्र एवं सेवा पुस्तिका नहीं भेजने, मणिपुर एवं लक्ष्मीपुर निवासी नंदलाल तथा लक्ष्मीपुर निवासी आशीषन तिर्की एवं अनुप नेलशन तिर्की द्वारा अपनी भूमि का उपयोग गौरवपथ में करने के बदले भूमि देने की कार्रवाई रोके जाने के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए हैं।
25 दिसम्बर को सुशासन दिवस
ग्राम सभाओं का होगा आयोजन
अम्बिकापुर 17 दिसम्बर 2013/
कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना ने जिले के समस्त ग्रामों में 25 दिसम्बर को पूर्वान्ह में सुशासन दिवस के रूप में विशेष ग्राम सभा सम्मिलन आयोजित करने के आदेश दिए हंै। उन्होंने बताया है कि छत्तीसगढ़ पंचायतराज अधिनियम के तहत गणपूर्ति के साथ ग्राम सभा में सदस्यों की शत्-प्रतिशत उपस्थिति करवाने का दायित्व सरपंच, पंच एवं सचिव का होगा। कलेक्टर ने जिले के सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियांे को जनपद पंचायतवार प्रत्येक ग्राम में ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
ग्रामसभा में छत्तीसगढ़ राज्य गठन के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी बाजपेयी का आभार व्यक्त करने एवं ग्राम सभा द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छ एवं पारदर्शी सुशासन का संकल्प लिया जाएगा।
स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना
डाटा एण्ट्री, कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं टैली के प्रशिक्षार्थियों ने दी परीक्षा
अम्बिकापुर 17 दिसम्बर 2013/
स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजनांतर्गत दिए गए स्टेप अप के टेªड कम्प्यूटर डाटा एण्ट्री, कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं टैली के 157 प्रशिक्षार्थियों ने शासकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज अम्बिकापुर में परीक्षा दी। परीक्षा एल्गोल स्किल्स प्रायवेट लिमिटेड गुड़गांव से आये प्रतिनिधियों द्वारा लिया गया। जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री ए.के.हलदार एवं सीएसएसडीएम के सहायक संचालक श्री जे.पी.चैबे के मार्गदर्शन में परीक्षा सम्पन्न हुई। इस दौरान सहायक परियोजना अधिकारी श्री रविन्द्र लाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1960 संशोधित
अम्बिकापुर 17 दिसम्बर 2013/
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1960 में आवश्यक संशोधन संबंधी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसी अनुक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर. प्रसन्ना ने सरगुजा जिले के सभी तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचक नामावलियों में नाम शामिल करते समय आयोग के निर्देशों का पालन अनिवार्यतः सुनिश्चित करने कहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 24 अक्टूबर 2013 को विधि और न्याय मंत्रालय द्वारा भारत के राजपत्र असाधारण में प्रकाशित संशोधनों का अक्षरसः पालन करने कहा है। असाधारण राजपत्र में निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन प्रारूप 6, निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने या हटाए जाने की वांछा पर आक्षेप के लिए आवेदन प्रारूप 7, निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि को अन्यत्र रखने के लिए आवेदन प्रारूप 8, निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि को अन्यत्र रखने के लिए आवेदन प्रारूप 8 क, निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों को अन्यत्र रखने के लिए प्रारूप 8 क में प्राप्त आवेदनों की सूची के लिए प्रारूप 11 क प्रकाशित किया गया है।
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम
अम्बिकापुर 17 दिसम्बर 2013/ नेहरू युवा केन्द्र संगठन अम्बिकापुर द्वारा सोनपुर खुर्द ग्राम में एक दिवसीय विषय आधारित शिक्षा एवं जागरूकता गत दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। ग्रामीणों से भी शिक्षा और स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा करते हुए उनके विचार लिए गए। इस अवसर पर डाॅ. एस.के. देवांगन एवं ब्लाॅक को-आॅर्डिनेटर सीता अधिकारी ने युवाओं, माताओं एवं बच्चों से चर्चा की। नेहरू युवा केन्द्र के सुमेश्वर ने केन्द्र द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जिला चिकित्सालय में निःशक्त स्केनिंग कैम्प 23 एवं 24 दिसम्बर को
अम्बिकापुर 17 दिसम्बर 2013/
कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर में 23 एवं 24 दिसम्बर को निःशक्त स्केनिंग कैम्प का आयोजन किया जाएगा। सरगुजा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को हाथ, पैर से निःशक्त, मंदबुद्धि, बधिर एवं नेत्र से दिखाई ने देने वाले मरीजों की स्केनिंग एनएनएम, एमपीडब्ल्यू एवं सुपरवाईजर से करा कर 23 एवं 24 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे सुपरवाईजर के माध्यम से भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के माध्यम से इस संबंध में पर्याप्त प्रचार-प्रसार करते हुए पंच, सरपंच एवं पंचायत सचिवों के माध्यम से निःशक्तों को भेजने की व्यवस्था करने कहा है। सीएमएचओ ने बताया है कि स्केनिंग के पश्चात सभी चयनित निःशक्तों को आवश्यकतानुसार कैलिपर्स, स्टीक, ट्रायसायकिल आदि एक माह बाद प्रदान किया जाएगा।
हितग्राहियों को मिला उद्यमिता संबंधी प्रशिक्षण
अम्बिकापुर 17 दिसम्बर 2013/
उद्यमिता विकास केन्द्र अम्बिकापुर के जिला समन्वयक ने बतया है कि एस.ई.सी.एल युवा स्वावलम्बन योजनान्तर्गत सूरजपुर जिले के जयनगर ग्राम में फैशन डिजायनिंग, सोनपुर ग्राम में डीपीटी स्क्रीन प्रिन्टिंग, शिवनन्दनपुर में ब्यूटी पार्लर, गिरवर गंज में विद्युत यंत्र मरम्मत, लटोरी ग्राम में ब्यूटी पार्लर एवं सोनवाही ग्राम में मोबाईल रिपेरिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इन प्रशिक्षणों में हितग्राहियों को उद्यमिता के साथ कौशल उन्नयन का भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के पश्चात हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया। इस दौरान एसईसीएल एवं ग्रामीण बैंक के अधिकारी तथा प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।