जनसंपर्क यात्रा में नेताओं में श्रेय लेने की लगी होड़… सभी नेता अपनी दावेदारी मजबूत करने में लगे…

 

जांजगीर चाम्पा संजय यादव- भारतीय जनता पार्टी की जनसंपर्क यात्रा विगत 11 मार्च से प्रारम्भ हुई है जो विधानसभा के सभी गाव में जाकर केंद्र व राज्य शासन की योजनाओ की जानकारी देते हुए भाजपा के पक्ष में वातावरण बनाने जी तोड़ मेहनत कर रही है। इसी अभियान के अंतर्गत जांजगीर चाम्पा विधानसभा के प्रभारी मा यशवंत जैन जी (प्रदेश मंत्री, व राष्ट्रीय बाल आयोग के सदस्य) भाजपा की जनसंपर्क यात्रा में मेंजांजगीर चाम्पा विधान सभा के साथ सभी पार्टी के नेता के साथ गांव गांव पहुँच कर आम जनता से सम्पर्क साध रहे है। पर देखा जा रहा है यहां विधानसभा में दावेदारी करने वाले नेता जनसंपर्क यात्रा का श्रेय लेने की होड़ लगी है सभी अपने तरीके के अपना मीडिया को अलग अलग प्रेस नोट जारी कर रहे।  जिले के नेता जनसंपर्क में एक साथ निकल रहे है पर सभी अपने दावेदारी मजबूत करने एक दूसरे को पछाड़ने में लगे है। मीडिया के पास सभी नेताओं की अलग प्रेस नोट पहुच रहे है। यात्रा प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि 8 बजे तक चलती है। इस यात्रा में ग्राम में पैदल चलकर ,पाम्पलेट व फोल्डर शासन की उपलब्धियों की बांटते जाते हैं साथ ही ग्राम के मुख्य चौक चौराहे पर सभाओ व नुक्कड़ सभा के द्वारा आपने विचार भी रख रहे हैं। वही इन दिनों एक अलग नजारा दिखने को मिल रहा है। सभी नेता अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नजर में बड़ा जनाधार वाले नेता रूप में दिखाने की होड़ लगी है। यही सब  नजारा सीएम के आगमन के समय भी दिखा। हर कोई सीएम डॉ रमन सिंह में सामने अपने दावेदारी दिखाने चाह रहे थे। पर टिकिट तो किसी एक ही को मिलना है। इस प्रकार अपने अपने तरीके से सभी नेता जनसंपर्क में पूरी मेहनत लगा दिए है। गाँव के दीवारों में अब किसी और पार्टी के प्रचार प्रसार करने जगह नही बची है। ये नजारा सबसे ज्यादा जांजगीर चाम्पा विधान सभा मे देखने को मिल रहा है। हर कोई टिकिट पाने की जुगत में लगा है। सभी अपने आकाओं के हिसाब काम कर रहे है। पर आम जन भी इन नेताओं की गुटबाज़ी देख संसय में पड़ गए है ।