जनप्रतिनिधि Vs. सीईओ… शिकायत गृह मंत्री से… अब होगी जाँच…

  • जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्यों ने की सीईओ की शिकायत
  • गृह मंत्री ने कलेक्टर को कार्रवाई के लिए अनुशंसा भेजी
  • अनुविभागीय अधिकारी करेंगे मामले की जांच
अंबिकापुर (निलय त्रिपाठी) बतौली जनपद क्षेत्र के जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष और कुछ जनपद सदस्यों ने विभिन्न आरोपों के मद्देनजर बतौली मुख्य कार्यपालन अधिकारी की शिकायत गृहमंत्री समेत सरगुजा कलेक्टर से की है ।गृह मंत्री को सौपें पत्र में सीईओ द्वारा जनपद क्षेत्र में किए जा रहे अनियमितताओं का बिंदुवार विवरण है। गृह मंत्री ने अग्रिम कार्यवाही के लिए कलेक्टर को अनुशंसा भेजी है ।मामले में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है ।
बतौली जनपद क्षेत्र के जनपद सदस्यों और अध्यक्ष श्रीमती शारदा पैंकरा , उपाध्यक्ष श्रीमती अमिता गुप्ता द्वारा सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता की शिकायत का मामला सामने आया है ।गृह मंत्री और प्रभारी मंत्री रामसेवक पैकरा को सौपे के पत्र में उल्लेख किया गया है कि 9 ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एस एल आर एम सेंटर का निर्माण होना था। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सरपंचों पर दबाव बनाकर ठेकेदारी पद्धति में कार्य करवाया जा रहा है ।साथ ही यह कार्य बिना वर्क आर्डर के जारी हुए अवकाश के दिन में लेआउट बनाकर शुरू किया गया है ।कार्य में जनप्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है ।इस संबंध में शिकायतकर्ताओं ने कार्रवाई की बात कही है। शिकायत पत्र में अन्य शिकायतों का विवरण है जिसमें सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा  मुख्यालय में न रहने और रोज अंबिकापुर से आना-जाना करने सहित जनपद क्षेत्र में ठेकेदारी प्रथा लागू करने के आरोप लगाए गए हैं  शिकायत पत्र में भी उल्लेख किया गया है कि फर्नीचर खरीदी में भी मनमानी तरीके से कार्रवाई की गई है और सामान्य सभा का अनुमोदन भी नहीं लिया गया है ।इसके अलावा निशुल्क वितरण किए जाने वाले सामान और स्वामी विवेकानंद योजना में भी मनमानी की गई है। शिकायत पत्र में जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा पैंकरा,उपाध्यक्ष अमिता गुप्ता जनपद सदस्य कलमु लकड़ा बिलासपुर, देवी चरण मंगारी ,दिनेश भगत ललाती और अनीता तिर्की पोकसरी के हस्ताक्षर हैं ।इस संबंध में बताया जा रहा है कि सरगुजा कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर अजय त्रिपाठी को मामले की जांच के लिए निर्देश दिया है। जांच के उपरांत कार्रवाई की बात कही जा रही है ।
बयान

Random Image