रायपुर
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 31 जनवरी को राजनांदगांव जिले के वनांचल स्थित विकासखण्ड मुख्यालय मानपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए 72 करोड़ रूपए के प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरण और प्रदेश के लगभग 12 लाख 50 हजार तेन्दूपत्ता संग्राहकों को निःशुल्क चरण पादुका वितरण का शुभारंभ करेंगे। डॉ. सिंह कार्यक्रम में प्रदेश के 3 हजार 899 तेंदूपत्ता संग्राहकों को जनश्री बीमा योजना के अन्तर्गत 12 करोड़ 69 लाख रूपए, तेंदूपत्ता संग्राहकों के 450 बीमा दावा प्रकरणों में एक करोड़ 47 लाख रूपए तथा अटल बीमा योजना के अंतर्गत 1009 प्रकरणों में 62 लाख रूपए का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में खैरागढ़ वन मण्डल के 975 हितग्राहियों को कंबल वितरित करेंगे और तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के बच्चों को शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत एक हजार 866 प्रतिभाशाली बच्चों को लगभग एक करोड़ 76 लाख रूपए की राशि वितरित करेंगे। इनमें से 1242 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को गैर व्यवसायिक कोर्स के लिए 57 लाख रूपए, कक्षा 10वीं के प्रतिभाशाली 357 छात्र-छात्राओं को 53 लाख रूपए, कक्षा 12वीं के 267 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को 66.75 लाख रूपए वितरित किए जाएंगे।
डॉ. सिंह कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों को लगभग 39 करोड़ रूपए की लागत के 16 विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों की कई सौगात देंगे। डॉ. सिंह इन कार्यो में से 26 करोड़ 62 लाख रूपए की लागत के 11 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 12 करोड़ 44 लाख रूपए की लागत के 5 निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री जिन कार्यो का लोकार्पण करेंगे, उनमें लगभग 6 करोड़ 81 लाख रूपए की लागत से कौड़ीकसा-अरजकुंड-पाठन मार्ग पर नवनिर्मित पुल, मानपुर में 2 करोड़ 7 लाख रूपए का नया आईटीआई भवन, मार्री में 1.45 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित छात्रावास भवन शामिल है। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 2 करोड 5़0 लाख रूपए की लागत के मोहला एवं सीतागांव में थाना भवन, 10 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत के नेडगांव, चावरगांव, बांदाटोला एनीकट, मानपुर में 31 लाख रूपए की लागत से निर्मित बांस शिल्प कला प्रशिक्षण केन्द्र और 45 लाख रूपए के विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण भवन का भी लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 3 करोड़ 51 लाख रूपए की लागत से कौड़ीकसा-अरजकुंड, पाटन मार्ग पर बंदुकानाला में बनने वाले पुल, 2 करोड़ 83 लाख रूपए की लागत से ककईपार-बागदोह मार्ग में खरखरा नदी पर बनने वाले पुल, 3 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत के चिल्हाटी मुख्य मार्ग में खैरी नाला में बनने वाले पुल और 2 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से दोहा टोला से भुरसाटोला तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत बनने वाली सड़क का शिलान्यास करेंगे।