सूरजपुर (बिट्टू सिंह राजपूत) कोयलांचल क्षेत्र का सबसे बडा शिक्षण संस्थान DAV स्कूल भटगांव में संचालित है , क्षेत्र के अभिभावक बडे उत्साह के साथ इस स्कूल मे अपने बच्चों का दाखिला दिलाने की जद्दोजहाद करते है और कड़ी मशक्कत के साथ यहा ऊंची पहुच वाले अभिभावक तो अपने बच्चों का दाखिला किसी तरह करा देते है , ताकि उनके बच्चों का भविष्य अच्छा से अच्छा बन सके , अभिभावक यह भी सोच कर ज्यादा उत्साह पूर्वक अपने बच्चों का दाखिला कराते कि यहां उनके बच्चे सुरक्षित रहकर पढाई कर सके , मगर यहा सुरक्षा के नाम पर अभिभावकों से केवल लूट के सिवा और कुछ नही नजर आ रहा है..
सोमवार को स्कूल की छुट्टी के समय भटगांव मार्ग मे 8 वी के कुछ छात्र हाईवे व अन्य वाहन को लिफ्ट मांगते नजर आये, जब इस पर जब हमारे संवाददाता कि नजर पडी तो छात्रो से पूछताछ किया गया.. पूछने पर बच्चों ने यह कहा कि सकूल की छुट्टी का समय 2 बजे है पर यहा स्कूल बस करीब 4 बजे लेने के लिए आती है, जिसके वजह से 2 घंटा छुट्टी के बाद इंतजार करना पडता है , बहरहाल घर जाने की हडबडी में छात्र हाइवे पर लिफ्ट मांगते नजर आते है.. जाहिर है की यह छात्रो की शुरक्षा पर बड़ा सवाल है..
वही जब इस संबंध मे DAV स्कूल के प्रचार्य से उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुऐ अपनी जिमेदारी से बचते नजर आये, DAV प्राचर्य ने कहा स्कूल बस मे बच्चो को सवार होने के बाद SECL प्रबधन कि जिमेदारी होती है क्यो कि बस कि सुविधा उनकी होती है , वही जब यह पूछा गया कि आखिर छात्रो को 2 घंटे तक छुट्टी के बाद इंतजार कराया जाता है, तो इस बात पर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुऐ कहा छात्र जो बताये है वह पूरी तरह झूठ है..
स्कुल मे छात्राये भी नही है सुरक्षित , छिटांकसी का करना पड़ रहा सामना
स्कुल मे छात्राये भी असुरक्षित महसुश कर रही है , अभिभावक स्कुल के शिक्षक से शिकायत भी कि है , इस तरह इस संस्था मे व्यवस्था को लेकर अभिभावक काफी चिंतित है, वही इस संबंध मे स्कुल प्रबधन व्यवस्था सुधारने कि बजाय अपनी खामियो पर पर्दा डालते नजर आ रहा है ,
छात्रो को बस मे जानवरो कि तरह भरा जाता है
छुट्टी के दौरान छात्रो को जानवर कि तरह भर कर सवारी किया जाता है , जिससे हमेशा अनहोनी का आशंका बना रहती है, जिससे अभिभावक भी चिंतित रहते , इसके बाद भी वर्षो से लचर व्यवस्था के बीच स्कूल संचालित हो रहा है,
प्रचार्य की कार्यप्रणाली पर उठने लगा है.. प्रश्नचिन्ह.?
यहा की व्यवस्था के उपर कई बार अभिभावक व SECL के नेता सवाल उठा चुके है , प्राचर्य को हटाने तक की मांग कर चुके है इसके बाद भी यहा 21 वर्ष से प्रचार्य का जमा रहने से लोगो के मन मे प्रश्नचिन्ह उठने लगा है , सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक यहा सुरक्षा का हवाला तो दिया जाता है, मगर DAV प्रबधंन सुरक्षा के नाम पर रकम वसूलने मे व्यस्त है , यहा शिक्षा का व्यपार खुलेआम संचालित हो रहा है , यदि समय रहते DAV प्रबधन और SECL सही कदम नही उठायेगी तो आने वाले समय मे बड़ा हादसा हो सकता है ।