रायपुर 20 नवम्बर 2014
छात्र-छात्राओं को संसदीय प्रणाली की जानकारी देने के लिए छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों के लिए युवा संसद प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। संसदीय कार्य मंत्री श्री अजय चंद्राकर ने आज बताया कि इन प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूल स्तर, संभाग स्तर और राज्य स्तर पर किया जाएगा। श्री चंद्राकर ने बताया कि माह दिसम्बर में संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। राज्य सरकार ने समस्त पांच संभागीय कमिश्नरों को पत्र भेज कर प्रतियोगिताओं के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इस सिलसिले में संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी पत्र में संभागीय कमिश्नरों को आयोजन के लिए प्रदेश के प्रत्येक राजस्व संभाग में एक नोडल अधिकारी नामांकित करने के निर्देश दिए हैं। पत्र में बताया गया है कि राज्य के प्रत्येक संभाग के पांच चयनित एवं प्रशिक्षित स्कूलों के बीच युवा संसद प्रतियोगिता संभाग स्तर पर होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भागीदारी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। संभाग स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूलों को शील्ड, कप और प्रमाण पत्र पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं के बाद पांचों राजस्व संभाग के प्रथम प्रतियोगियों के बीच राज्य स्तर पर युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें भी प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूलों को शील्ड, कप और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, संसदीय कार्य मंत्री श्री अजय चंद्राकर और स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप को विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है। संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन ने पत्र में कमिश्नरों से कहा है कि राज्य स्तर पर तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार संभागीय प्रतियोगिता दिसम्बर माह में होगी। इस दृष्टि से समय-सीमा काफी महत्वपूर्ण है, क्यांेकि जनवरी से विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा की तैयारी में व्यस्त हो जाएंगे। इसलिए अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से संभाग स्तर पर दिसम्बर में प्रतियोगिता आयोजन के लिए स्थान, तारीख और समय निर्धारित कर जल्द सूचित किया जाए। युवा संसद प्रतियोगिता के लिए प्रथम चरण में इस महीने की 13 और 14 तारीख को राजधानी रायपुर में राज्य के पच्चीस स्कूलों के पचास शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक संभाग के दस शिक्षकों को युवा संसद प्रतियोगिता आयोजन के लिए स्कूल स्तर पर टीम तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई । इन शिक्षकों को केन्द्र सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के उप सचिव तथा अवर सचिव द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को छत्तीसगढ़ विधानसभा का भी भ्रमण कराया गया और उन्हें संसद सत्र का मॉक ड्रील भी कराया गया।