अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ छात्रसंगठन जोगी सरगुजा द्वारा छात्र संघ चुनाव बन्द करवाने के विरोध में प्रदेश स्तरीय आंदोलन छात्र आंदोलन के दूसरे चरण में आज महाविद्यालयों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व इसके प्रथम चरण में सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य को ज्ञापन दे कर चुनाव न करवाने का विरोध जताया गया था।
इस दौरान जिलाध्यक्ष उपेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पीजी कॉलेज व साइंस कॉलेज में छात्रों के बीच जा कर छात्रसंघ चुनाव पर उनकी राय जानी व साथ ही सभी छात्रों ने चुनाव बन्द करवाने का विरोध किया.. Wवही कालेज के छात्र छात्राओं ने छात्र संघठन जोगी द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में अपना समर्थन देते हुए बढ़ चढ़ कर हस्ताक्षर अभियान में साथ देते हुए हस्ताक्षर किया। जिलाध्यक्ष उपेन्द्र पांडेय ने बताया कि सरकार के इस निर्णय से छात्रों में भारी आक्रोश है व छात्र उनके लोकतांत्रिक अधिकार को वापस पाना चहते हैं तथा सभी छात्रों ने एक स्वर में कहा की हमे थोपा हुआ छात्र संघ पदाधिकारी नही चाहिए हमें अपने पदाधिकारियो को चुनने का अधिकार चाहिए।
इन दौरान उपाध्यक्ष आमिर सुहैल ,राकेश यादव ,पंकज जायसवाल ,प्रकाश मिस्त्री ,हीना प्रवीण ,विनीत तिवारी ,सुनील मिश्रा , सुभाष ,रेयांश प्रताप सिंह ,आशु दुबे ,राहुल कुमार , लतीफ रजा ,अविनास गिरी ,राहुल गुप्ता ,आयुष्मान दीक्षित ,राहुल सिंह ,विनोद यादव ,इंद्रदेव राजवाड़े ,कमलेश यादव ,आशीष सिंह ,फैजल खान ,सलमान कुरैसी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व छात्र उपस्थित थे ।