छात्रावास के मीनू में पकवान और हकीकत कुछ और

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय मे मिल रहा है स्तरहीन भोजन

जनपद उपाध्यक्ष के निरीक्षण मे सामने आई कमिया

अम्बिकापुर 

बतौली से निलय 

बतौली जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमति अमिता गुप्ता ने शुक्रवार को कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओ के बारे मे जानकारी ली। जनपद क्षेत्र के भटको गांव मे स्थित आवासीय विद्यालय के निरीक्षण मे जब श्रीमति गुप्ता पहंची तो सबसे पहले वहां की उपस्थिती रजिस्टर को देखा, रजिस्टर ना तो पूर्ण रुप से कंप्लीट नही था औऱ उसमे अन्य कई कमिया भी दिखाई दी। छात्राओ से चर्चा करने पर छात्राओ ने स्पष्ट रुप से उन्हे बताया कि आवासीय विद्यालय मे उन्हे ना तो सब्जी की सही मात्रा मिलती है और ना ही सही रुप से नास्ता मिलता है , और तो और सप्ताह मे बच्चो को अण्डा व खीर देने का प्रावधान है। आवासीय विद्यालय के मीनू मे तो ये जरुर दर्शाया गया है , परंतु बच्चो को ये पोषक आहार कभी नही मिलता है। छात्राओ को तेल साबुन तक उपल्बध नही हो पा रहा है। मीनू मे बच्चो को भोजन के साथ आचार पापड दिए जाने का प्रवाधान है, परंतु बच्चो ने शिकायक करते हुए कहा कि उन्हे यह भी कभी नही मिलता।

इधर बच्चो की शिकायत सुनकर जनपद उपाध्यक्ष और स्थाई शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमति गुप्ता दंग रह गई । स्तरहीन भोजन से बच्चो का मानषिक विकास तक सही रुप से नही हो रहा है। श्रीमति गुप्ता ने छात्राओ की व्यथा सुनकर और आवासीय विद्यालय मे इस गंभीर अव्यवस्था को लेकर उपस्थित स्टाफ को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आवासीय विद्यालय मे रसोईया मे दो कर्मचारी उपस्थित मिले। छात्राओ ने श्रीमति गुप्ता से आवासीय विद्यालय मे शिकायत पेटी की मांग की और बताया कि यहां पूर्व मे भी सही रुप से भोजन मे सब्जी नही दिए जाने की समस्या थी। इसके अलावा आवासीय विद्यालय की साफ सफाई व शौचालय की सफाई संतोषप्रद मिली । समझा जा सकता है आदिवासी जिले के दूरस्त अंचलो मे संचालित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के संचालन मे किस तरह की लापरवाही बरती जा रही है।