छत्तीसगढ़ में अब तक 293.8 मिलीमीटर औसत वर्षा

रायपुर 07 जुलाई 2015

Random Image

छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में चालू मानसून एक जून से आज तक 293.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस मौसम में अब तक सर्वाधिक 631.8 मिलीमीटर बारिश सुकमा जिले में दर्ज की गई है। सबसे कम 117.6 मिली मीटर बारिश कोरिया जिले में दर्ज की गई है। राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से आज तक कोण्डागांव जिले में 376.8 मिलीमीटर, महासमुन्द में 288.6 मिलीमीटर, नारायणपुर में 565.9 मिलीमीटर, बीजापुर में 571.1 मिलीमीटर, बलौदाबाजार में 211.7 मिलीमीटर, जांजगीर-चाम्पा में 260.2 मिलीमीटर और गरियाबंद जिले में 231.9 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है।

इसी अवधि में धमतरी जिले में 250.4 मिलीमीटर, बालोद में 202.7 मिलीमीटर, कोरबा में 187.8 मिलीमीटर, बेमेतरा में 317.6 मिलीमीटर, राजनांदगांव में 238 मिलीमीटर, रायपुर में 294.3 मिलीमीटर, रायगढ़ में 273.8 मिलीमीटर और बिलासपुर जिले में 222.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। बस्तर (जगदलपुर) जिले में 439.1 मिलीमीटर, बलरामपुर-रामानुजगंज में 180.4 मिलीमीटर, दुर्ग में 303.4 मिलीमीटर, मुंगेली में 298.7 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा में 366.1 मिलीमीटर, सरगुजा में 158.5 मिलीमीटर, जशपुर में 197.5 मिली मीटर, कांकेर जिले में 417 मिली मीटर और कबीरधाम जिले में 190.3 मिली मीटर और सूरजपुर में 158.5 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।