रायपुर
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने जम्मू-कश्मीर में आयी भीषण प्राकृतिक आपदा पर गहन दुख प्रकट करते हुए प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे मानवीय संवेदना के परिचय देते हुए जम्मू-कश्मीर वासियों की हर संभव सहायता करें। उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी तथा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर, श्रीनगर प्रस्थान किया तथा मोदी जी ने 1100 करोड़ की सहायता की घोषणा की। यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी जी तो इस प्राकृतिक आपदा से इतने विचलित हो गये कि उन्होंने 17 सितंबर जो उनका जन्मदिन है, पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं कर, लोगों से अपील की है कि वे जम्मू-कश्मीर के लोगों की सहायता में अपना धन तथा ऊर्जा लगाये।
श्री कौशिक ने भारतीय सेना की भी सराहना करते हुए कहा कि सेना भी दिन-रात, एक करते हुए लोगों की जान-माल की रक्षा कर रही है। वहीं छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी बाढ़ पीडि़तों की मदद हेतु 6 करोड़ रुपए का चावल, कश्मीर भेजा है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ शासन ने 3 करोड़ रुपए की नगद राशि तथा 10 हजार सोलर लैंप समेत ट्रांसफार्मर आदि विद्युत उपकरण भी जम्मू-कश्मीर भेजने का निर्णय लिया है। श्री कौशिक ने छत्तीसगढ़ की जनता से भी मुक्त हस्त से जम्मू-कश्मीर वासियों की सहायता करने का आग्रह किया है।