छजकां के आंदोलन से सकते में आया एसईसीएल..कच्चा रपटा से शुरू किया कोल परिवहन

प्रतापपुर में छजकां का चक्का जाम दूसरे दिन भी जारी रहा

Random Image

सूरजपुर 

प्रतापपुर से राजेस गर्ग 

छजकां के चक्का जाम की चेतावनी के बाद सकते में आये एसईसीएल ने प्रतापपुर होकर कोल परिवहन नहीं करने का निर्णय लेते हुए गन्ना परिवहन के लिए बने कच्चा रपटा से कोल परिवहन करने का निर्णय लेते हुए पुराने मार्ग से परिवहन चालु कर दिया,इस दौरान एसईसीएल के अधिकारियों के साथ पुलिस बल भी परिवहन कराने तैनात रहा। दूसरी तरफ छजकां कार्यकर्ताओं ने तय कार्यक्रम  के अनुसार शांतिनगर के पास अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम प्रारम्भ कर दिया जो दूसरे दिन भी जारी रहा।

गौरतलब है कि कोल परिवहन के कारण गन्ना परिवहन में परेशानी को देखते हुए अन्य मांगों को लेकर बुधवार रात से चक्का जाम करने का निर्णय लेते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा था। छजकां के ज्ञापन के बाद सकते में आये एसईसीएल ने कलेक्टर की सहमति से कच्चा रपटा से कोल परिवहन का निर्णय लिया जिसके बाद बुधवार दोपहर से प्रतापपुर न होकर पुराने मार्ग से कोल परिवहन चालु करा दिया जिसके पीछे उनका तर्क था कि प्रतापपुर मार्ग का मरम्मत कराने की बजाए रपटा में खर्च कर परिवहन कराएंगे। दूसरी तरफ छजकां के कार्यकर्ता अपनी मांगों पर अड़े रहे और रात से चक्का जाम प्रारम्भ कर दिया। उनका कहना था कि परिवहन प्रतापपुर होकर न करने के निर्णय का स्वागत है लेकिन सड़क की जो दुर्दशा उन्होंने की है उसकी मरम्मत कराएं तथा प्रशासन रिंग रोड सहित किसानों के हित में उनकी मांगें जैसे कारखाना के बाहर धर्मशाला,शौचालय,भोजन सहित अन्य को पूरी करे तथा किसानों के साथ हो रहे भेदभाव पर कारखाना कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करे। जाम के दौरान नायाब तहसीलदार श्री पड़वार,श्री मिश्रा, थाना प्रभारी दीपक भारद्वाज ने आंदोलन कारियों को समझाने का प्रयास किया कि जब एसईसीएल ने कोल परिवहन बन्द कर दिया है तो वे भी आंदोलन न करने लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने और जाम पर बैठ गए और मांगेंपुरी होबे तक चक्का जाम में बैठने की बात कही। इस दौरान प्रवीण दुबे,डॉ.नरेंद्र सिंह,जीशान खान,राकेश मित्तल,सुरेश आयाम,आयुष गुप्ता,निशांक शुक्ला,वसीम इराकी,इमरान अंसारी,विवेक उपध्याय,इस्लाम अंसारी,अहद इराकी,फहद इराकी,जन्नत खान,रामपति,राहुल तिवारी,चंकी गुप्ता,रोबिन गर्ग,अहमद खान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।