छग भाजयुमो ने जम्मू-कश्मीर भेजा 4 टन चावल

रायपुर
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बाढ़ पीडितों के सहायतार्थ प्रदेश के सभी जिलों में सहायता राशि एकत्र करने और जरूरत की चीजें एकत्र करने का काम किया जा रहा है। संकट का ऐसा समय जब जम्मू कश्मीर के लोग भयंकर त्रासदी से जूझ रहे हैं ऐसे में भाजयुमो ने बाढ़ पीडितों के सहायतार्थ उन तक जरूरत की चीजें एकत्र कर पहुंचाने का जिम्मा उठाया है।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश के सभी जिले से राहत सामग्री पहुंचने का कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है जिसके पहले चरण में बलौदाबाजार और जांजगीर जिले से आई सहयोग राशि से दिल्ली में ही 4 टन चावल खरीदकर भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर तक पहुंचाया जायेगा, जहां से बाढ़ पीडितों तक वह राहत सामग्री जम्मू कश्मीर के लिए रवाना की जाएगी। भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय आपदा सहायतार्थ महाभियान सभी जिलों में चलाया जा रहा है। जम्मू कश्मीर बाढ़ पीडितों के सहायतार्थ खाद्य सामग्री बिस्किट, तिरपाल, दवाईयां आदि उपयोग की आवश्यक वस्तुएं एवं नगद सहयोग राशि ज्यादा से ज्यादा एकत्र की जा रही है। जिलों में मुख्य बाजार, थोक मार्केट से खाद्य सामग्री एकत्र की जा रही है। पिकअप वेन में साउंड सिस्टम लगा कर माइक से सहयोग के लिए प्रमुख चौक चौराहों, बाजार, रिहायसी इलाकों में सहयोग के लिए अपील की जा रही है।