चोरी के आरोप में दो नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार

स्कूल से चोरी गया कम्प्यूटर व अन्य उपकरण बरामद

उदयपुर

दीपावली अवकाश के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर से एक एलईडी, कम्प्यूटर व अन्य उपकरणों की चोरी हो गयी थी। चोरी की रिपोर्ट प्राचार्य आर.एस.सिंह द्वारा थाना उदयपुर में दर्ज करायी गई थी। पुलिस द्वारा स्कूल में चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुये सरगुजा एस.पी.,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण एवं एसडीओपी गरीमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ईम्मानुएल लकड़ा द्वारा टीम बनाकर जांच का जिम्मा एस.आई चेतन सिंह चन्द्राकर को सौंपा। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो स्कूली छात्र कम्प्यूटर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में है। मुखबिर की सूचना पर दोनों छात्रों से पूछताछ की गई तो उन्होने स्कूल से कम्प्यूटर व अन्य उपकरण चोरी करना स्वीकार किया।

चोरी के संबंध में छात्रों ने बताया कि तीस अक्टूबर की शाम को 6 बजे स्कूल का ताला काटकर एक सीपीयू,तीन मानीटर, एक 32 इंच एलईडी, की बोर्ड, माउस को चुराकर ले गये थे। चोरी के सामानों को अलकापुरी स्थित तुलेश्वर राजवाड़े के दूकान में ले जाकर रख दिये और वहां से दोनों छात्रों ने एक मानीटर को छोड़कर बाकी सामानों को आपस में बांट लिया। पुलिस द्वारा नाबालिगों और तुलेश्वर राजवाड़े के यहां से चोरी के सभी सामानों को बरामद कर लिया गया है। कार्यवाही के दौरान एसआई संदीप कौशिक, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, आरक्षक सतीश कुमार, रविन्द्र साहु, संजीव चैबे व नगर सैनिक अतिकेश्वर सिंह शामिल रहे। पुलिस द्वारा 457,380, 414 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

है।