चुनाव के समय किए वादे भूल गई रमन सरकार : चिंतामणि

अम्बिकापुर 

अम्बिकापुर किसान भाईयों ये वहीं सरकार है जो कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान अच्छे दिन लाने का नारा देकर वोट मांग रहे थे, अच्छे दिन का तो पता नहीं अब किसान भाईयों के सामने भूखों मरने, कर्ज डूबे रहने की नौबत आ गयी है। आज किसान भाई मेहनत कर के उन्नत बिजों के सहारे 25 से 30 क्विंटल धान का उत्पादन कर रहे हैं और ये कहते हैं कि हम 10 क्विंटल ही खरीदेंगे। सरकार का कोई भी मंत्री ये बतायेगा कि बाकी के धान किसान कहां बेचें। खाद से लेकर बीज तक सब महंगा है इसके बाद अब जब फसल बेचने की बारी आयी तो बताया गया कि फसल ही पुरी नहीं खरीदी जायेगी अब किसान या तो कर्ज में डुबेंगे या फिर बिचैलियों के हाथों औने-पौने दाम पर बेचने को विवष होंगे।
उक्ताषय जिला कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने सकालो में आयोजित किसान सम्मेलन व सदस्यता अभियान के दौरान कही। विधायक चिंतामणी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान किये गये वादे शायद प्रदेष की रमन सरकार भुल गई है, इसलिये आज किसानों के साथ धोखा कर रही है। जब तक प्रदेष के किसानों का भला नहीं होगा, तब तक लगातार हम हर मंच पर ऐसी मांगों को उठाते रहेंगे। सरकार का धोखा आज किसानों के लिये घाटे का सौदा हो गया है और कर्ज में डूबने की नौबत आ गई है। ब्लाॅक अध्यक्ष राकेष गुप्ता ने कहा कि प्रदेष के सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र नहीं संकल्प पत्र जारी किया था और कहा था कि सरकार आते ही इन वायदों को पुरा करेंगे, उनमें से एक था किसानों द्वारा उपजाये गये एक-एक दाने को खरिदेंगे और किसानों को व्यापारियों के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। किन्तु ऐसा लगता है कि सत्ता आते ही सरकार चलाने वाले सत्ता सारे वादे भूल गये हैं यह छत्तीसगढ़ की जनता है और हिसाब लेना जानती है आज जब स्वयं सरकार से जुड़े कृषि विभाग यह आंकड़ा दे रहे हैं कि उन्न बिजों के सहारे किसान आज एक एकड़ में 25 से 30 क्विंटल धान का उत्पादन कर रहे हैं तो फिर सरकार यह बतायें कि 10 क्विंटल बेचने के बाद बचे हुए धानों को किसान क्या करें, आपने वायदा किया था एक-एक दाना खरीदेंगे तो किसानों ने और मेहनत करके ज्यादा धान की पैदावार की है ऐसे में तो किसान कर्ज में डूब जायेंगे। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष सूरजपुर विष्येष्वरषरण सिंहदेव , कार्तिकेय जायसवाल, ननका सिंह, मुनेष्वर राजवाड़े तथा दुर्गेष गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर संजय सिंह, गिरधारी सिंह, सयैद अख्तर हुसैन, भारत सिंह, जवाहर सोनी, अजीत, विष्णु मंडल, नारायण माली, सुनील, गोकुल, सुभल, बीमल, मनीष, दिनेष सोनी, अतुत तिवारी सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन तथा किसान भाई उपस्थित थे।