Parasnath Singh
Published: July 16, 2015 | Updated: September 1, 2019 1 minute read
चिरमिरी(कोरिया)
15 जुलाई 2015 को विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष में चिरमिरी बड़ा बाजार स्थित कम्प्यूटेक सोसायटी फाॅर इलेक्ट्रानिक एण्ड साफ्टवेयर टेकनालाॅजी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था संचालक सुजीत कुमार बंदिश द्वारा ज्ञानदायिनी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुये किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षार्थी एवं अन्य युवाओं को युवा कौशल दिवस के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी तथा साथ में युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल के महत्व को समझाया गया।
इसमें यह भी बताया गया कि आज के प्रतिस्पर्धापूर्ण एवं नियोक्ताओं की बढती हुई अपेक्षाओं में वे अपने आप को किस तरह से तैयार करें। इस आयोजन में युवाओं हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे-निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रश्न मंच आदि भी आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित युवाओं ने पूर्ण उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से 5ः30 बजे तक आयोजित की गयी। इस अवसर पर इस संस्था द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया एवं संस्था की ओर से उनके उज्वल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर संस्था के संचालक, प्रशिक्षक, शहर के गणमान्य नागरिक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।