जशपुर (मुकेश कुमार सिंगीबहार) जिले के पत्थलगांव में 2 चिटफंड ऑफिस में तहसिलदार ने ताला जड़ दिया है.. स्पंदना फाइनेंसियल लिमिटेड, अभिराम मार्केटिंग को सील किया गया है… ये कार्यवाही तहसीलदार मायानंद चन्द्रा ने की है, लंबे समय से चिटफंड ऑफिस की शिकायत मिलने पर यह कार्यवाही की गई है.. जांच के दौरान मौके पर कंपनी के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं मिलने पर तहसीलदार ने कार्यालय को सील कर दिया है… ग्रामीणों को बेवकूफ बना लोन देकर असीमित ब्याज वासूसने की ग्रामीणों की शिकायत पर पत्थलगांव के तहसीलदार मयान्दन चंद्रा ने दो चिटफंड ऑफिस को सील कर दोनों ऑफिस संचालक के ऊपर कार्यवाही की बात कही है।
गौरतलब है की सरगुजा संभाग आदिवासी बाहुल्य होने के साथ साथ कृषि संपन्न क्षेत्र है.. और गाँव के लोगो में जागरूकता की कमी का फायदा ऐसी कंपनियों के द्वारा उठाया जाता है , और भोले भाले ग्रामीणों को झूठे प्रलोभन में फंसा कर उनकी गाढी कमाई ठगी जाती है.. हालाकी शिकायत मिलने पर प्रशासन समय समय पर कार्यवाही करता है.. लेकिन प्रदेश की सरकार इन लुटेरो पर कोई सख्त कदम नहीं उठा रही है और जब तक इन लोगो की एंट्री प्रदेश में बंद नहीं होगी तब तक इसी तरह प्रदेश वासी ठगे जाते रहेंगे..