अंबिकापुर हाथी प्रभावित दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कुड़ेली और बजबहरी गांव को मरेया से जोड़ने वाली सडक़ मे बनी पुलिया के टूटने से दो भैंस मलबे मे दब गए घटना में एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरे को ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाला.. उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है.. दोनों भैस चुआं टिकरा (मरेया) निवासी भोलानाथ बरगाह के है.. भैस को जंगल की ओर चराने ले जाने के दौरान घटना हुई जिससे भैस के मालिक को आर्थिक क्षति हुई है.. बहरहाल गनीमत है की पुलिया के गिरने से इंसानी जान को नुक्सान नहीं हुआ है..
इधर जानकारी के अनुसार यह पुलिया 2013 मे पीएमजीएसवाय के द्वारा कृष्णा कंपनी से ठेके मे 3.5 किमी लंबी सडक़ और पुलिया का निर्माण कराया गया था.. जिसकी लागत 90 लाख से अधिक बताई जा रही है.. गौरतलब है की 2013 से 2017 तक महज चार साल में इस पुलिया का धाराशायी होना निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहा है..