सभी आरोपी सिंगरौली, मध्यप्रदेश के हैं निवासी..
सूरजपुर. पिछले वर्ष 13 सिंतबर की रात को चाँदनी, बिहारपुर निवासी राजेन्द्र सिंह के घर से दरम्यिानी रात को अज्ञात चोरों ने दिवाल फांद कर घर के दरवाजा को खोलकर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात, एक आईटेल कंपनी का मोबाईल एवं 60 हजार रूपये नगदी समेत 665100 रूपये चोरी कर ले गये थे. तथा राजेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर थाना चांदनी में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी.
वनाचंल क्षेत्र में बड़ी चोरी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक जी.एस.जायसवाल ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने, मुखबीर तंत्र सक्रिय कर जानकारी हासिल करने एवं बार्डर क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों से पूछताछ करने के कड़े निर्देश दिये थे.
चांदनी पुलिस टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर एवं एसडीओपी ओड़गी डाॅ. धुर्वेश जायसवाल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जांच पतासाजी कर रही थी. इस दौरान थाना बैढन, जिला सिंगरौली (म.प्र.) में भी 10-12 स्थानों पर लगातार चोरी होने से दोनों स्थानों की पुलिस टीम संयुक्त रूप से अज्ञात चोर का पता तलाश किया जा रहा था.
बैढन पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र में हुये आपराधिक प्रकरण में आरोपी
ग्राम बुधेला, थाना बैढन निवासी 30 वर्षीय रामकुमार बसोर उर्फ मझला पिता शंलाल बसोर, 34 वर्षीय गोविन्द बसोर उर्फ सेठ पिता रामप्रसाद बसोर, ग्राम लमीदह, थाना सरई निवासी 28 वर्षीय सिपाही लाल उर्फ रामवृक्ष पिता जनकलाल बसोर, 34 वर्षीय बहादूर बसोर पिता जनकलाल बसोर एवं ग्राम बरहवाटोला, थाना बरगवा जिला सिंगरौली निवासी 35 वर्षीय रामजम बसोर पिता रामधारी बसोर को पकड़ा जिनसे पूछताछ के दौरान उक्त आरोपीगण द्वारा चांदनी क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार किये.
जिसकी सूचना थाना प्रभारी चांदनी को दी गई. जिसपर चांदनी पुलिस ने न्यायालय सूरजपुर से प्रोडक्शन वारंट जारी कराकर आरोपियों को न्यायालय के पेश कर पुलिस रिमाण्ड लेकर आरोपीगणों से पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किये एवं चोरी किये गये सोने के आभूषणों को गजरा बहरा, जिला सिंगरौली के बाजार के साप्ताहिक बाजार में बिक्री करना एवं बेचे गये रकम से कुछ चांदी के आभूषण खरीदना बताये जिसे घरों में छिपाकर रखना बताए.
पुलिस टीम आरोपियों के मेमोरण्डम कथन के अनुसार आरोपीगणों से चांदी के आभूषण लगभग 01 किलो तथा नगदी रकम 8 हजार रूपये बरामद कर जप्ती कार्यवाही कर पुलिस ने आरोपीगणों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. मामले में जप्ती चोरी किये गये मशरूका में से 44 हजार 6 सौ 40 रूपये वाजाप्ता सुमार किया.
कार्यवाही में रहे शामिल
इस कार्यवाही में एसडीओपी ओडगी डाॅ. धुर्वेश जायसवाल, थाना प्रभारी चांदनी विकेश तिवारी, एसआई एस.पी.सिंह, प्रधान आरक्षक रामलगन, आरक्षक महेन्द्र तिवारी, राम सिंह, निर्मल राजवाड़े एवं अशोक कुजूर सक्रिय रहे.