अंबिकापुर शहर में पिछले कई महीनो से मोटरसाइकल से चलते हुए लोगो के मोबाइल छीनने की घटनाएं हो रही थी. मामले में खुलासा करते हुए कोतवाली व क्राइम ब्रांच पुलिस ने चोरी के सामान के साथ चार आरोपी सहित तीन अपचारी बालको को गिरफ्तार किया है.. दरअसल पिछले कुछ दिनों से शहर में लोगो के हाथ से मोबाईल छीन कर भागने की घटना सामने आ रही थी.. जिस पर आईजी हिमांशु गुप्ता व पुलिस अधीक्षक आर एस नायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोर गिरोह की पताशाजी के लिए विशेष दिशा पुलिस टीम को निर्देशित किया था.. लिहाजा क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ कर मामले का पर्दाफास कर दिया है..
कार्यवाही में पुलिस ने आरोपियों से लगभग ढाई लाख कीमत के 17 नग मोबाइल और दो मोटरसाइकल जब्त की है.. पकडे गए आरोपीयो में अजय मंडल, तरुण लकडा, दीपक सील, राजकुमार राय व तीन अपचारी बालक शामिल है.. बहरहाल चोरी का बड़ा ही नया तरीका इन आरोपियों ने इजात किया था.. लोग पैदल या बाइक पर अपने फोन पर जब बात करते रहते है तभी पीछे से आकर मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया जाता था.. बहरहाल आरोपी अब सलाखों के पीछे है… मामले का खुलासा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू ने किया.. वही इस कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी विनय सिंह बघेल, गांधीनगर थाना प्रभारी एम्मानुएल लकडा, क्राइम ब्रांच प्रभारी भूपेश सिंह, साइबर सेल प्रभारी विनय सिंह, बृजकिशोर पाण्डेय, अजीत मिश्रा, राम अवध सिंह, राकेश मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, सतीश सोनवानी, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, मनीष तिवारी, धीरज गुप्ता, मंटूलाल गुप्ता, राकेश यादव, इम्तियाज अंसारी, भोजराज पासवान, वीरेन्द्र पैकरा, स्मिता रागिनी, उपेन्द्र सिंह, जयदीप सिंह, राकेश शर्मा, विकाश सिंह,अमित विश्वकर्मा, जितेश साहू, अरविन्द उपाध्याय सक्रीय रहे..