घाटबर्रा हाई स्कूल यथावत् किये जाने के मांग पर अड़े ग्रामीण

  • समझाईश देने गये बीईओ, एबीईओ लौटे खाली हाथ

अम्बिकापुर

उदयपुर से क्रांति रावत की रिपोर्ट

सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लाॅक के ग्राम घाटबर्रा के हाई स्कूल को शासन द्वारा युक्तिकरण के नाम पर बंद किया गया है जिसके विरोध में ग्रामीणों ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन पन्द्रह दिन पूर्व सौपा था, जिस पर प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों को समझाईश देने शनिवार को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ग्राम घाटबर्रा पंहुचे । अधिकारियों ने ग्रामीणों को शासन की नीतियों का हवाला देते हुये बताया कि इस सत्र में विद्यालय आरंभ किया जाना संभव नही है। दूर दराज से आने वाले छात्र छात्राओं के लिए अदानी प्रबंधन द्वारा स्कूल बस की व्यवस्था की गई है जिसमें छात्र छात्रायें डांडगांव, शिवनगर, तारा आदि के विद्यालयों में आकर पढ़ाई कर सकते है। आगामी सत्र से अदानी के सहयोग से विद्यालय पुनः प्रारंभ किये जाने की प्रक्रिया चल रही है। अधिकारियों के इन सब चर्चाओं के बाद भी ग्रामीण घाटबर्रा के हाईस्कूल को पुनः चालु किये जाने की मांग पर अड़े रहे । ग्रामीणों ने अपनी मांगों के संबंध में लिखित में ज्ञापन बीईओ एके भारद्वाज को सौंपा है। विदत हो कि युक्तियुक्तरण के तहत घाटबर्रा के हाईस्कूल को बंद कर मरेया स्थानांतरित कर दिया गया है। जिससे आसपास के कई छात्र छात्राओं की पढ़ाई अचानक बाधित हो गई है । कई छात्राओं ने हाईस्कूल बंद होने की वजह से पढ़ाई छोड़ दी है। ग्रामीण जयनंदन ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर अगर हाईस्कूल प्रारंभ नही होगा तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है की हाईस्कूल प्रारंभ नही होने की दशा में क्षेत्र में संचालित अन्य शैक्षणिक संस्थाओं को शासन बंद कर दे। विकास यात्रा के दौरान लगभग 50 लाख की लागत से बनने वाले घाटबर्रा हाईस्कूल भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह द्वारा सात सितम्बर 2013 को किया गया था। भवन अब तक बन नही पाया और उसे दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया ।