सीतापुर अनिल उपाध्याय- नगर पंचायत द्वारा लाखो की लागत से नाली ढकने हेतु बनवाया गया ढक्कन घटिया निर्माण के कारण एक झटके में टूट कर बिखर गई।ढक्कन का इस तरह टूट कर बिखरने से कार्य की गुणवत्ता का पोल खुल कर सामने आ गई।वार्डवासियों ने इस ढक्कन के औचित्य पर सवाल उठाते हुये घटिया निर्माण कार्य की जाँच की माँग की है।
गौरतलब है कि नगर के वार्ड क्रमांक 11 में नगर पंचायत द्वारा नाली का निर्माण कार्य कराया गया है।नाली निर्माण के बाद उसे ढकने ढक्कन का भी निर्माण कराया गया ताकि नाली की गंदगी को ढ़का जा सके और नाली के ऊपर से आने-जाने में आसानी हो सके।किन्तु घटिया ढक्कन निर्माण के कारण नगर पंचायत के सारे प्रयासों पर पानी फिर गया।नाली को ढकने लगाये गये ढक्कन के ऊपर से वाहन गुजरते ही ये ढक्कन चकनाचूर हो कर नाली में जा समाया और निर्माण के दौरान बरती गई लापरवाही की पोल खोल कर रख दी।मौके पर टुटे पड़े ढक्कन को देख कर ही इसकी गुणवत्ता तकनीकि खामियां और निर्माण कार्य मे बरती गई लापरवाही की पोल खुल गई।वार्ड क्रमांक 11 के निवासीयो में इस घटिया कार्य को लेकर काफी आक्रोश है।इस सम्बंध में विधानसभा अध्यक्ष एन एस यू आई अंकुर दास ने इसकी उपयोगिता पर सवाल खड़े करते हुये कहा कि तकनीकि अधिकारी के साँठगाँठ से नगर पंचायत में घटिया कार्य हो रहे है कामो की गुणवत्ता एवं मजबूती को नजरअंदाज किया जा रहा है।उन्होंने ढक्कन निर्माण में बरती गई लापरवाही की जाँच की माँग की है। इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी एस के तिवारी ने निर्माण कार्य की जाँच करने का आश्वासन दिया है।