अम्बिकापुर 01 जनवरी 2014
जिले में वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 एवं यथा संशोधित अधिनियम 2012 के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण के लिए तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डाॅ. ललित शुक्ला ने बताया है कि ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति के अध्यक्षों, सरपंचों, सचिवों, पटवारियों एवं वन विभाग के बीट गार्डों को संबंधित जनपद पंचायतों के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर टेªनर के रूप में तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी वन, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय के सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री डी.पी. नागेश एवं स्वयं सेवी संगठन चैपाल के श्री गंगाराम पैंकरा को कत्र्तव्यस्थ किया गया है।
सभी तहसीलदार अपने अधीनस्थ पटवारियों को, अनुविभागीय अधिकारी वन अपने अधीनस्थ बीट गार्डों को तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति के अध्यक्ष, सरपंच एवं सचिवों को सूचित कर निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित कराना सुनिश्चित करेंगे।
जारी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार अम्बिकापुर विकासखण्ड के वन अधिकार समिति के अध्यक्ष, सरपंच, सचिव, पटवारी एवं बीट गार्ड सहित 163 सदस्यों को 4 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक तथा इसी दिन अपरान्ह 2 से 4 बजे तक 161 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार लखनपुर विकासखण्ड के 131 सदस्यों को 6 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से 1 बजे तक तथा 129 सदस्यों को अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक, लुण्ड्रा विकासखण्ड के 142 सदस्यों को 8 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से 1 बजे तक तथा 141 सदस्यों को अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक, उदयपुर विकासखण्ड के 105 सदस्यों को 9 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से 1 बजे तक तथा 106 सदस्यों को अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक, बतौली विकासखण्ड के 141 सदस्यों को 10 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से 1 बजे तक, सीतापुर विकासखण्ड के 167 सदस्यों को 10 जनवरी को पूर्वान्ह अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक, मैनपाट विकासखण्ड के 120 सदस्यों को 13 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से 1 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।