गणतंत्र दिवस समारोह का फायनल रिहर्सल संपन्न

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शानदार परेड होंगे मुख्य आकर्षण
अम्बिकापुर 
सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन, पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस.नायक सहित जिलाधिकारियों की उपस्थिति में आज प्रातः गणतंत्र दिवस समारोह के लिए फायनल रिहर्सल किया गया। पी.जी. काॅलेज ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह  के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का मिनट टू मिनट पूर्वाभ्यास किया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने  परेड प्रभारी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारियों को निर्धारित कार्यक्रम एवं समय के अनुसार कार्यक्रम संपादित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने नगर पालिक निगम के अधिकारियों को समारोह स्थल तथा आसपास की साफ-सफाई हेतु निर्देषित किया है। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को समय पर विद्यार्थियों के परेड मैदान पर पंहुचने के लिए बसों की समुचित व्यवस्था करने कहा है।
निर्धारित समय पर हों कार्यक्रम
कलेक्टर ने विभिन्न विद्यालयों के कार्यक्रम प्रभारियों से कहा कि कार्यक्रम गरिमामय आकर्षक, रोचक एवं उत्साहजनक हों। श्रीमती सैन ने प्रभारी अधिकारियों से कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच अंतराल न हो एवं निर्धारित समय का ध्यान रखें तथा कार्यक्रम समाप्ति पर बच्चे शीघ्रता से निर्धारित स्थान पर चले जाएं। प्रत्येक कार्यक्रम का अतिरिक्त विकल्प तैयार रखने तथा कार्यक्रम की बैकअप सीडी रखने के निर्देष दिए हैं। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक दलों का प्रवेश और निर्गम अनुशासित एवं समयबद्ध तरीके से करने निर्देषित किया गया है। कलेक्टर ने कार्यक्रम से पूर्व आॅडियो सिस्टम की पूरी तरह से जाॅंच करने के निर्देष दिये है, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हों। उन्होंने साउण्ड सिस्टम के प्रभारी को रेडियो तथा टी.व्ही.चैनल प्रसारण के लिए आॅडियो कनेक्षन उपलब्ध कराने के निर्देष दिये है।
परेड का रिहर्सल
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित समस्त कार्यक्रमों के रिहर्सल का अवलोकन किया। उन्होंने ध्वजारोहण, पुरूष एवं महिला पुलिस बल, बालक एवं बालिका एनसीसी, स्काउट गाइड, एन.एस.एस. द्वारा मार्च पास्ट, स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन कर बेहतर प्रस्तुतीकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मुख्य अतिथियों से पर्याप्त दूरी का निर्धारण करते हुए कहा कि बच्चों के बीच पर्याप्त दूरी रखना सुनिष्चित करेa6, ताकि प्रस्तुतीकरण के दौरान बच्चे आपस में टकरायें। रिहर्सल के दौरान परेड कमाण्डर उप पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेष कुमार के नेतृत्व में परेड का रिहर्सल किया गया एवं सलामी दी गई।
परेड में उप निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार के नेतृत्व में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सहायक सहायक प्लाटून कमाण्डर श्री विकास शर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सषस्त्र बल 10वी बटालियन, प्रषिक्षु उप निरीक्षक श्री उतम कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, प्रषिक्षु उप निरीक्षक सुश्री आराधना बनोदे के नेतृत्व में जिला महिला पुलिस बल तथा प्लाटून कमाण्डर श्री बंषधारी कामड़े के नेतृत्व में नगर सेना होमगार्ड द्वारा परेड का रिहर्सल किया गया।
सीनियर अण्डर आॅफिसर श्री ओम प्रकाष नायक के नेतृत्व में एन.सी.सी सीनियर बालक पी.जी. कालेज अम्बिकापुर, जूनियर अण्डर आॅफिसर कुमारी प्रभा कूजूर, प्लाटून कमाण्डर सांकृत्य षिवम् के नेतृत्व में सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के कैडेट्स, सी.एच.एम. श्री विवेक चक्रधारी के नेतृत्व में एन.सी.सी. जूनियर मल्टीपरपज स्कूल, श्री रविष मिंज के नेतृत्व में सेन्ट जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा परेड का रिहर्सल किया गया।
कुमारी ऋतु पैकरा के नेतृत्व में कन्या षिक्षा परिसर गाईड्स, कुमारी मीना किरण केरकेट्टा के नेतृत्व में कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय के गाईड्स, कुमारी सुजाता टोप्पो के नेतृत्व में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के गाईड्स, कुमारी रिषु बिसेन के नेतृत्व में अम्बिका मिषन उमावि के गाईड्स, कुमारी नेहा प्रेरणा तिर्की के नेतृत्व में हाॅली क्राॅस कान्वेंट के गाईड्स तथा कुमारी अलका रानी टोप्पो के नेतृत्व में संत हरकेवल विद्यापीठ उमावि के रेडक्रास विंग ने परेड का रिहर्सल किया।
सांस्कृति कार्यक्रमों का रिहर्सल
गणतंत्र दिवस के दौरान स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। रिहर्सल के दौरान आज उर्सूलाईन उमावि अम्बिकापुर द्वारा पी.टी., शा.कन्या उ.मा.वि. अम्बिकापुर द्वारा देषभक्ति नृत्य, अम्बिका मिषन बालिका उ.मा.वि. अम्बिकापुर द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य, कार्मेल स्कूल अम्बिकापुर द्वारा भारतीय एवं पष्चात् नृत्य, सैनिक स्कूल अम्बिकापुर द्वारा एरोबिक, मोन्ट फोर्ट स्कूल सरगवां अम्बिकापुर द्वारा राजस्थानी नृत्य, शासकीय कन्या षिक्षा परिसर अम्बिकापुर द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य, ओपीएस अम्बिकापुर द्वारा विभिन्न राज्यों के नृत्य, होलीक्रास सी.से.स्कूल अम्बिकापुर द्वारा आकर्षक बैंड की प्रस्तुति का रिहर्सल किया गया। ताईक्वांडो संघ के बच्चों द्वारा भी आकर्षक प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एन.एन. एक्का जिला पंचायत सीईओ श्री आर.एक्का, सहायक कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाष चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वेदव्रत सिरमौर, सी.एस.पी. श्री जितेन्द्र शुक्ल, एसडीएम श्री आर.एन.सिंह, जिला सेनानी श्री एन.एल. निखर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी, विद्यालय के षिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुजाता सिंह, नरेद्र सिंह टूटेजा एवं संगीता तिवारी  द्वारा किया गया।