रायपुर. गणतंत्र दिवस के अवसर पर देर शाम राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां शामिल हुईं. राज्यपाल अनुसुईया उइके को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. समारोह में राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व सांसद चन्द्रशेखर साहू, विक्रम उसेंडी, सोहन पोटाई, पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल, गंगा पोटाई सहित अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंटकर गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. राजभवन के स्वागत समारोह में पहली बार खिलाड़ियों, साहित्यकारों और आदिवासी समाज के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
स्वागत समारोह में विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल, पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, राजस्व मण्डल के अध्यक्ष सी.के. खेतान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, अपर मुख्य सचिव रेणुजी पिल्ले, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, जनसंपर्क विभाग के सचिव डी.डी. सिंह, राज्यपाल के सचिव सोनमणि बोरा, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के. आर. पिस्दा, मुख्य सूचना आयुक्त एम.के. राउत, राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह, राज्य सूचना आयुक्त अशोक अग्रवाल, मोहन पवार, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, पूर्व मुख्य सचिव सुनील कुजूर, पूर्व मुख्य सचिव एस. के. मिश्रा, पूर्व अपर मुख्य सचिव इन्दिरा मिश्रा, पूर्व अपर मुख्य सचिव श्री बी.के. एस. रे, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त सरजियस मिंज, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति केशरीलाल वर्मा, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति श्रीमती अरूणा पल्टा, पद्मश्री से सम्मानित भारती बंधु एवं अनुज शर्मा, हॉकी खिलाड़ी नीता डूमरे, साहित्यकार रमेन्द्रनाथ मिश्र उपस्थित थे. साथ ही समारोह में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्राप्त पुलिस अधिकारी, वीरता पुरस्कार प्राप्त बच्चे, मीडिया प्रतिनिधि, दिव्यांग बच्चे सहित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे.