सूरजपुर (अनवर) सूरजपुर में जिला प्रषासन तथा खेल एंव युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इन दिनों “खेलो इंडिया खेलो” अंतर विद्यालिन खेल प्रतियोगिता हो रही है। जिसमें भारी रूप से अव्यव्स्था का आलम देखने को मिल रहा है। इस प्रतियोगिता में तकरीबन 32 विद्यालय से 1540 छात्र छात्राऐं भाग ले रहे है। छात्र छात्राऐं प्रतियोगिता में भाग लेने बहुत दूर दूर से स्थानीय स्टेडियम ग्राउड सूरजपुर में आ रही है। इन छात्र छात्राओं को पिकअप वाहनों में ठूस ठूस कर लाया जा रहा है। गरमी और उमस को देखते हुए प्रतियोगिता में आये छात्र छात्राओं के लिए कोई विषेष व्यवस्था जिला प्रषासन के द्वारा नही किया गया है।
ज्ञात हो कि पूरे स्टेडियम ग्राउड में एकमात्र षौचालय है जिसमें पानी का एक कतरा भी नहीं है। तथा षौचालय का दोनेा दरवाजा भी खराब है। छात्र छात्राऐं अपने घर से यहां पहुंचने पर भारी दिक्कत महषूस कर रही है। खेल के दौरान षौचालय में पानी न होने पर खासकर छात्राओं को भारी परेषानी झेलनी पड़ रही है। अभी तक षौचालय में पानी का टंकी ही नहीं लगा है। और दूसरी ओर जगह – जगह पानी का जार तो रख दिया गया है पर जार में से पानी नदारत है। तो वहीं नपा द्वारा पानी का टंेकर स्टेडियम ग्राउड के किनारे रखवा दिया गया है। जिससे प्रतियोगी छात्र छात्राऐं अपनी प्यास बूझाते नजर आये। अब देखना यह है कि जिला प्रषासन का ध्यान इस ओर कब तक आकर्षण होता है। फिलहाल यह प्रतियोगित 26 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेगी।