राजपुर (पूरन देवांगन) बारियों धौरपुर जर्जर मार्ग की समस्या को लेकर राजपुर,बरियों के स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर लगभग तीन घंटे तक चक्का जाम कर लोक निर्माण विभाग मुर्दाबाद के जम कर नारे लगाए। आक्रोशित जनों ने चक्काजाम के साथ साथ टायर जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
बरियो धौरपुर सडक की खराब हालत और लगातार हो रहे दुर्घटना के कारण परेशान होकर ग्रामीणों ने आज तंग होकर जनपद अध्यक्ष कमला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में चक्काजाम कर जमकर नारेबाजी की। बारियों धौरपुर मार्ग की समस्या को लेकर बरसात के दिनों में 29 जुलाई को जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में स्थानीय जनों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर विभाग को अवगत कराया था,परन्तु विभाग के उदासीन रवैये के चलते जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को चक्काजाम कर प्रदर्शन करना पड़ा।ग्रामीणेां ने बताया की सडक को लेकर उन्होने कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग,एसडीएम और कलेक्टर को आवेदन दिया गया परन्तु इस पर किसी का ध्यान नहीं गया।स्थानीय लोगों ने बताया की सडक में चलने वाले ट्रक के कारण पूरा इलाका धूल के गुबार से ढंक जाता है,और लोग धूल से होने वाली बिमारी से भी ग्रसित हो गए हैं। सडक किनारे बने घरों में धूल घरो तक घुस जाता है जिससे सभी परेसान हैं। जनपद अध्यक्ष कमला राम ने बताया की अधिकारियेां की मनमानी के कारण सरकार के प्रतिनिधी आज सडक पर उतरे हैं। चक्काजाम में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एन एक्का के आश्वाशन के बाद आंदोलन समाप्त किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार राजपुर संजय मिंज,बरियो चौकी प्रभारी रूपेश नारंग,एएसआई उमेश भगत,अग्नेश कुजूर,जनपद अध्यक्ष कमला प्रसाद,भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह,जिला मंत्री प्रवीण अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, छोटू जायसवाल, विष्णु गर्ग,सुनील जायसवाल,सरपँच ककना हरि किशन, मिक्कू सोनी,विवेक, उपयंत्री सरिता वर्मा सरिता ठाकुर सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।