कोरबा . जिले के कटघोरा वन मंडल वन्य प्राणियों विचरण क्षेत्र है. ऐसे मे यहां पिछले कुछ समय से भालूओ के शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. आलम यह है कि बीते 3 दिनों मे ही इस वन मंडल मे तीन भालुओ के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. और वन विभाग की सक्रियता पर भी सावल उठना लाजमी है. गौरतलब है कि बीती रात जिस भालू का शव मिला है. उसके दांत और नाखून गायब हैं जिससे भालू के शिकार की संभावना जताई जा रही है
क्या है घटना.
दरअसल कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल क्षेत्र के ग्राम फुलसर के जंगल के करीब एक मादा भालू का शव मिला है शव से दांत और नाखून गायब है ऐसे में आशंका है कि शिकार कर भालू को मारा गया और फिर उसके बाद उसके शरीर से नाखून और दांत गायब कर दिए गए इस मामले में कटघोरा वन मंडल की टीम ने भालू के शव का पीएम करा कर उसका अंतिम संस्कार किया है और इस मामले की जांच की बात कह रही है
तीन दिन मे तीसरा शव.
इधर गंभीर बात यह कि बीते 3 दिनों के भीतर कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में भालू के तीसरा शव मिला है 2 दिन पहले भी दो भालूओं का शव सड़क किनारे मिला था प्रथम दृष्टया इसे सड़क दुर्घटना का मामला माना जा रहा था मगर अब जिस तरह से बीते रात मिले भालू के शरीर से दांत और नाखून गायब है ऐसे में आशंका है कि लगातार भालू का शिकार किया जा रहा है हालांकि इस मामले में कटघोरा वन विभाग की टीम ने चुप्पी साध ली है और जांच के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की बात कह रही है मगर जिस तरह से लगातार भालू का शव मिल रहा है उससे वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं।
जांच की बात.
भालुओ के शव मिलने के गंभीर मामले मे कटघोरा वन विभाग की टीम अब जांच की बात कह रही है और जांच के बाद किसी कुछ कहने की बात कह रही है.,हालाकि वन और वन्य प्राणी की सुरक्षा की जिम्मेदारी रखने वाले वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी को ऐसी घटनाओ को रोकने के लिए सघन गस्ती करना चाहिए