अम्बिकापुर
नेशनल हाईवे 43 पर आज सुबह लगभग 8 बजे काली घाट के पास तेज रफ्तार आदानी कोल माईंस की हाईवा ने टेक्सी चालक को रौंध दिया जिससे नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सङक पर ही रख कर लगभर 5 घंटे तक चाक्का जाम करते हुए पुलिस प्रशासन और आदानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया इस दौरान उग्र लोगों ने एक हाईवा को आग के हवाले कर दिया ,,साथ ही अन्य वाहनों पर पुथराव भी किया ,,मृतक मुकेश सोनी के परिजनों को 5 लाख मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर चक्काजाम कर रहे परिजनों का पुलिस के आला अधिकारियों और आदानी कोल माईंस के अधिकारियों ने आ·ाासन देकर चक्काजाम समाप्त कराया
अम्बिकापुर के मायापुर महौल्ले में रहने वाला 28 वर्षिय मुकेश हर रोज की भांती आज भी काम में निकला था पर उसे इस बात की जरा सी भी जानकारी नही थी कि आज वह दुनिया से रुखत हो जाएगा ,,,दरअसल मुकेश अपनी टेक्सी में थ्रेसर मशिन टोचन कर ले जा रहा था की तभी काली घाट के पास उसका टोचन खुल गया जिसे ठीक करने वह टेक्सी से उतरा और सङक किनारे बैठ कर टोचन बांधने लगा की इतने में पिछे से आ रही आदानी को माईंस की तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईला ने मुकेश को रौध दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ,,,,नाराज परिजनो और ग्रामीणों ने मृतक के शव को सङक पर रख कर चक्का जाम कर दिया साथ ही कई हाईवा पर पथराव करते हुए एक हाईवा को आग के हवाले कर दिया ,,घटना की जानकारी मिलते ही मौकें पर पहुंची पुलिस को उग्र लोगों ने शव उठाने से इंकार करते हुए चक्काजाम कर दिया मृतक के परिजनों को 5 लाख मुआवजा और नौकरी की मांग करने पर अङे लोगों को पुलिस ने डराने धमकाने की कोशिश भी की पर जिद पर अङे लोगों ने 5 घंटे तक शव को सङक पर रख विरोध जताया ।
वहीं जिला प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचे एसडीएम जे.आर . भगत और पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर मौके पर पंहुची। लोगों में बङता आक्रोश देख मौके पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ने लोगों को समझाने की बहुत कोशिश की पर नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर अङे लोगों ने आदानी कोल माईंस के अधिकारियों के आने के बाद ही चक्काजाम समाप्त करने की बात कही ,,,वहीं लोगों का बढता गुस्सा देख आदानी के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से बात कर उन्हें आ·ाासन दिया हैं और यह कहा है की कल जिला प्रशासन के साथ मिंटिंग लेकर मृतक के लिए जो भी उचित होगा वह किया जाएगा ,,वहीं पुलिस ने आरोपी हाईवा चालक को गिरफ्तार कर लिया हैं और हाईवा को जयनगर थाने में जप्त कर लिया गया हैं ,,,,,
बहरहाल सङक पर दौङती मौत ने आज भी एक घर को तबह कर दिया हैं ,4 माह पुर्व शादी के बंधन में बंधने वाले मुकेश की मौत के बाद उसकी पत्नी और उसके पेट में पल रहे मासुम का क्या दोष था की आज एक पत्नी का पति और अजनमें बच्चे को पिता के साए से मेहरुम होना पङ गया ,,फिलहाल मृतक के परिजनों को किस हद तक सहायता मिल पाती हैं यह तो वक्त ही बताएगा सरगुजा की सङकों पर आदानी कोल माईंस की बङी – बङी हाईवा हर रोज कई जिंदगीयों को कुचल रही हैं ,,,,,,,