शांतिनगर में रात्रिकालीन चक्का जाम में बैठे कांग्रेसी
प्रतापपुर से “राजेश गर्ग”
महान दो से प्रतापपुर होकर कोल परिवहन के विरोद्ध और सड़क निर्माण की मांग को लेकर शांतिनगर के पास कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रात्रिकालीन चक्का जाम प्रारम्भ कर दिया जो अनिश्चित कालीन है। पूरी रात कोल परिवहन ठप करने के बाद कार्यकर्ता दिन में भी पहरेदारी कर रहें हैं ताकि वाहन पार न हो। वहीँ रात में एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया किन्तु आंदोलनकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा और आंदोलन जारी रहा।
गौरतलब है कि महान नदी में पूल के बह जाने के बाद कलेक्टर सूरजपुर ने कोल परिवहन की अनुमति प्रतापपुर होकर दी थी जिसका नागरिकों ने काफी विरोद्ध किया था किन्तु प्रशासन ने नागरिकों की भावनाओं के विपरीत परिवहन जारी रखा। परिवहन प्रारम्भ होने के बाद क्षेत्र के लोगों को धूल की समस्या से जूझना पड़ रहा है सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। कई बार मांगों के बाद भी जब एसईसीएल नागरिकों को राहत दिलाने कोई प्रयास नहीं किया तब आज पूर्व मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में अन्य कार्यकर्ताओं ने शांतिनगर में रात्रिकालीन चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम का नेतृत्व कर रहे नगर कांग्रेस अध्यक्ष बलबीर यादव ने बताया कि जब तक एसईसीएल हमारी मांग नहीं मानता है तब तक चक्का जाम चालु रहेगा।इस दौरान प्रशासन की और से एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने आंदोलन कारियों को समझाते हुए जाम समाप्त करने का आव्हान किया,उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी पूरी मांग मानी जायेगी किन्तु आंदोलनकारी इस पर तैयार नहीं हुए। उनका कहना था कि एसईसीएल के अधिकारियों को मौके पर बुलाएं और लिखित आश्वासन देते हुए सड़क का काम प्रारम्भ कराने की बात कही,ऐसा न होने पर आंदोलन कारियों ने जाम समाप्त करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पूरी रात कांग्रेसी सड़क पर बैठे रहे और दूसरे दिन कार्यकर्त्ता पहरेदारी पर बैठे रहे ताकि दिन में एसईसीएल की गाड़ियां पार न हो सके। इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह, कंचन सोनी,जितेंद्र दुबे,विद्यासागर सिंह,नविन जायसवाल,संजीव श्रीवास्तव,जगतलाल आयम,इसरारुल हक़, सतीश चौबे,शिवलाल सिंह,राजनाथ यादव,प्रियंकल तिवारी,त्रिभुवन सिंह,बनवारी गुप्ता,अवधेश सिंह,रामदेव,अनवर खान,सुमेर कश्यप,राजा खान,अनूप गुप्ता,मयंक जायसवाल,अभिषेक यादव, विजय कुशवाहा,फकरुद्दीन अंसारी,प्रेमपाल प्रसाद,संदीप रजक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। समाचार लिखे जाने तक चक्का जाम प्रारम्भ था,प्रशासन का कोई आदमी उपस्थित नहीं था तथा एसईसीएल द्वारा वाहनों का रुट केंवरा होकर बदल देने की जानकारी मिली थी।