कोरबा. जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ आज दोपहर तक अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा तेज रही. जिला पंचायत अध्यक्ष देवी सिंह टेकाम के खिलाफ सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जिसके लिए पंचायत समाज कल्याण के संचालक को पत्र को भेजा गया था.
जिसके लिए आज होगा मतदान हुआ. जो औंधे मुँह गिर गया.
दरअसल जिला पंचायत अध्यक्ष देवी सिंह टेकाम के खिलाफ जो अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था वो गिर गया. प्रस्ताव मे 8 मत के मुकाबले विपक्ष में 2 मत ही पडे. जबकि मतदान के समय 2 सदस्य अनुपस्थित रहे. जानकारी के मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव पास कराने के लिए 9 सदस्यों का सहमत होना जरूरी था.
इधर कांग्रेस सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास मे मतदान के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल ने आरोप लगाया है कि एक सदस्य को अगवा किया गया था. दूसरी तरफ
जिन जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया था उनका कहना है कि सदस्यों को प्रलोभन देकर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. गौर करने वाली बात है कि कांग्रेस ने
समर्थन प्राप्त करने भाजपा समर्थित
दो सदस्य को अपने पाले में करने का दावा किया था. जबकि जिला पंचायत मे भाजपा समर्थित सदस्यों की संख्या 6 है.