बालकोनगर, 10 दिसंबर। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) प्रबंधन एवं कोरबा जिला अंधत्व नियंत्रण समिति द्वारा बालको महिला मंडल के सौजन्य से 9 से 16 दिसंबर, 2013 तक बालको अस्पताल मंे आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का अवलोकन कोरबा कलेक्टर श्री रजत कुमार ने किया। कलेक्टर ने मोतियाबिंद पीड़ित नागरिकों और उनके परिवारजनों से मुलाकात की। उन्होंने बालको अस्पताल में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया। कोरबा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.आर. कुंभकार, बालको के सामुदायिक संबंध प्रमुख श्री बी.के. श्रीवास्तव, टाउनशिप प्रमुख श्री एस.एन. सिंह, बालको के स्वास्थ्य सेवाएं प्रमुख डॉ. एस.सी. पंत, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभात पाणिग्रही और बालको महिला मंडल की पदाधिकारियों ने कलेक्टर की अगवानी की। श्री रजत कुमार ने आयोजन पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने बालको अस्पताल में मोतियाबिंद पीड़ितों के लिए की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
शिविर के पहले दिन लगभग 315 मोतियाबिंद पीड़ितों का पंजीयन किया गया। लगभग 55 ऑपरेशन होने की संभावना है। कोरबा जिले की प्रतिष्ठित नेत्र विशेषज्ञ डॉ. वीणा अग्रवाल, डॉ. रेणु श्रीवास्तव और डॉ. के.एल. धु्रव शिविर में सेवाएं दे रहे हैं। बालको विकासखंड के दादर, सीतामणी, पंपहाउस व पताड़ी तथा करतला विकासखंड के सरगबुदिया, चिकनीपाली, व कोथारी क्षेत्र के नागरिकों ने शिविर में पंजीयन कराया। शिविर में मरीजों को उनके घर से लाने और ऑपरेशन के बाद पहुंचाने की व्यवस्था बालको प्रबंधन द्वारा की गई है। मरीज और उसके एक सहयोगी के निःशुल्क भोजन और ठहरने का इंतजाम भी प्रबंधन की ओर से किया गया है। मरीजों को दवाइयों और चश्मों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।