गेवरा-दीपका कोयलांचल साहित्य समिति गेवरा दीपका द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर साहित्य पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम रखा गया।समिति द्वारा उदभव भाग दो की रचना की गई।कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम माँ सरस्वती की आराधना से हुई,ततपश्चात समस्त अतिथियो का सम्मान व स्वागत किया गया।इसके बाद उदभव भाग 2 का विमोचन पधारे समस्त अतिथियों द्वारा हुआ।विमोचन के बाद समिति के कवियों द्वारा रंगारंग कवि सम्मेलन किया गया,सभी कवियों द्वारा एक से बढ़कर एक कविता की महफ़िल सज गई।उपस्थित समस्त लोगो ने हास्य रस,वीर रस आदि का आनंद उठाते हुए कवियों की तारीफ में फूल बरसाये।कार्यक्रम में चार-चांद वरिष्ठ कवि श्री प्रभाकर शुक्ला ने लगा दिए।शुक्ला जी के हास्य पंक्तियों और शरद ऋतु का खूब लुप्त उठाया।अतिथियों ने कहा मानो कि शरद पूर्णिमा की रात शब्दो से सजी है,अमृत की तरह शब्दो की वर्षा लोगो को लुभा रही थी।कार्यक्रम वर्कस क्लब गेवरा में सम्पन्न हुआ।
कविताएं सुनते-सुनते लोगो ने अमृत खीर व स्वादिष्ट पकवानों के लुप्त उठाये।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वित्त प्रबंधक एसईसीएल दीपका श्री लक्षमण पाठक जी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता चापा के प्रतिष्ठित बिल्डर धीरेन्द्र बाजपयी जी ने ली।समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में रेशमलाल यादव ,रजनीश तिवारी,महाराणा आईटीआई के प्रो.एम.डी. मानिकपुरी व अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में महिला मंडल का पूर्ण सहयोग रहा,जिसका समिति द्वारा आभार व्यक्त किया गया।समिति की तरफ से टी.डी. महंत, सी.पी. शास्त्री,प्रभाकर शुक्ला,बी.पी. पांडेय,प्रकाश तिवारी,राधेश्याम मनहर,मिश्रीलाल जोगी,कार्तिक राम श्रीवास,भास्कर चौधरी,देवधर महंत व अन्य कविगढ़ उपस्थित रहे।साथ ही साथ डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल दीपका के समस्त आचार्यगढ़ उपस्थित रहे।कार्यक्रम की समस्त जानकारी अखंड ब्राम्हण समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रांजल शुक्ला द्वारा दी गईं