अम्बिकापुर के कोतवाली थाना की रात्रि गश्ती पर लगातार सवाल उठ रहे है। आय दिन हो रही चोरी की घटनाओ के बीच बीती रात कोतवाली थाना से चंद कदमो की दूरी पर स्थित किसान कृषि सेवा केन्द्र मे चोरी की घटना हुई। जिसमे चोरो ने काउंटर मे रखे डेढ लाख रुपए नगदी पार कर दिए है।
दरअसल शहर का कृषि सेवा केन्द्र स्कूल रोड के चहल पहल वाले बाजार मे स्थित है। कल दुकान के संचालक रामकिशन अग्रवाल रोजाना की तरह रात 9 बजे दुकान बंद कर अपने घर गए। जिसके बाद आज जब सुबह दुकान खुलने के बाद उन्होने देखा कि उनके गल्ले का ताला टूटा हुआ है और उसमे रखे डेढ लाख रुपए चोरी हो गए है। जिसके बाद उन्होने दुकान के अंदर अपनी पडताल की ,, तो उन्हे दुकान के उपर छत का ताला टूटा मिला। जिसके बाद उन्होने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। इधर कोतवाली थाना प्रभारी ने चोरी के इस मामले से पहले तो मुह छुपाने की कोशिश की बाद मे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देष पर उन्होने मामले की जानकारी दी। तो कहा कि फिलहाल जांच की जा रही है । कोई खुसाला होगा तो आपको जानकारी दी जाएगा।