केरता शक्कर कारखाना में किसानों के साथ मारपीट,मारपीट में घायल लाये गये मेडिकल कॉलेज अस्पताल

अम्बिकापुर

Random Image

गन्ना लेकर केरता शक्कर कारखाना पहुंचे दो किसानों के साथ वहां के गार्डों द्वारा जमकर मारपीट की घटना प्रकाश में आई है। घायल दो किसानों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करके उन्हें छुट्टी दे दी गई।

जानकारी के अनुसार प्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम मकनपुर निवासी विष्णु पैकरा पिता लोहार साय उम्र 35 वर्ष व राजेश उम्र 30 वर्ष ग्राम करसी बुधवार को ट्रेक्टर से गन्ना लेकर केरता शक्कर कारखाना गये थे। शाम 4 बजे उन दोनों ने अपनी वाहन लाईन में लगाई थी। बाद में पीट पास लेकर रात 12 बजे उनकी वाहन अंदर पहुंची। जैसे ही दोनों किसान अंदर पहुंचे वहां चैकीदार व गार्ड सम्पाल, छतरपाल व एक अन्य द्वारा दोनों किसानों के साथ मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले नशे में थे और सुबह के समय किसान हलकनाथ के साथ भी मारपीट की थी। घटना के बाद दोनों किसानों को एम्बुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि वहां के चैकीदार व गार्डों द्वारा अपने व सेटिंग वाले किसानों को इंट्री दी जा रही है वहीं अन्य किसानों से दुव्र्यवहार किया जा रहा है। बीती रात की घटना से यह तो स्पष्ट हो चुका है कि बाहरी किसानों को अपनी वाहन शक्कर कारखाने तक पहुंचाने में कितनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।