विचाराधीन बंदी की संदिग्ध मौत
अम्बिकापुर
लूटपाट व डकैती के आरोप में केन्द्रीय जेल मे निरूद्ध एक विचाराधीन बंदी की संदेहास्पद मौत हो गई। मृतक बंदी नास्ता करने के बाद बैरक के सामने अचानक अचेत हो गिर गया , जिससे बाद उसे आनन फानन मे जिला अस्पताल लाया गया । लेकिन वंहा पहुंचने के बाद डाक्टरो ने बंदी को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर के सत्तीपारा निवासी बबलू उर्फ संजय यादव पिता देवनारायण यादव 26 वर्ष साल 2005 में लूटपाट व डकैती के आरोप में धारा 395, 397 के तहत केन्द्रीय जेल निरूद्ध था। आज सुबह लगभग 7 बजे जब जेल पहरी द्वारा बंदियों को नास्ता दिया गया । जिसके कुछ देर बाद नास्ता कर बैरक क्रमांक 11 के पास बैठा संजय अचानक अचेत हो गया । इसके बाद ड्यूटी में तैनात जेल प्रहरी प्रेम सिंह कश्यप उसे जेल अस्पताल में लेकर गया , जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल पंहुचने के बाद डाक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। बंदी संजय यादव की मौत कैसी हुई ये तो पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। लेकिन केन्द्रीय जेल मे निरुद्द कैदियो की लगातार बिमारी से संदिग्ध मौत के मामलो मे जेल प्रबंधन की भूमिक पर भी सवार उठने लगे है।