सूरजपुर जिले का दूरस्त गाँव बिहारपुर वनपरिक्षेत्र मे एक सूखे कुएं मे लकडबग्घा के गिर जाने के बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे निकाल लिया है, इस सम्बन्ध में क्षेत्र के रेंजर नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया की उन्हें आज दोपहर करीब 3 बजे सूचना मिली थी जिसके बाद तुरंत ही रेस्क्यू चालू कर दिया गया था.. लेकिन कुंए के आस पास लोगो की भीड़ देखकर लकडबग्घा बाहर नहीं आ रहा था लेकिंन जैसे ही अन्धेरा हुआ और लोग कम हुए तो रेस्क्यू में रेत की बोरियो से बनाई गई सीढियों में चढ़ कर लकडबग्घा सुरक्षित बाहर आ गया और जंगलो में चला गया… हलाकी कुछ लोगो का कहना है की लकडबग्घा शनिवार की शाम से गड्ढे में गिरा था और इसकी सूचना पर भी वन विभाग ने रेस्क्यू शुरू करने में देर की है.. लेकिन क्षेत्र के रेंजर का कहना है की उनको जन जानकारी होगी तभी तो रेस्क्यू शुर किया जाएगा.. लिहाजा उन्हें आज दोपहर तीन बजे जैसे ही सूचना मिली वो अपने काम पर लग गए..
दरअसल यह घटना चांदनी बिहारपुर के ग्राम महुली पण्डो पारा की घटना है , पिछले दिनों ऐसी ही एक वारदात में गड्ढे में गिरी हथिनी पद्मावती की मौत हो गई थी और अब ये लकडबग्घा कुंए में गिरा लेकिन अच्छी खबर यह है की इस बार बेजुबान जानवर की जान बच गई है.. और उसे सुरक्षित बाहर निकला कर जंगलो में छोड़ दिया गया है..