अंबिकापुर देश में पकौड़े की पोलिटिक्स ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है.. प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद जहाँ सोशल साइट्स में पकौडा बाजार गर्म पकौड़े की तरह गर्म है तो वही कांग्रेस भी इस अवसर को भुनाने कोई कसर नहीं छोड़ रही है.. इस बीच भाजपा और कांग्रेस के बीच चली ज़ुबानी पकौडा जंग के फल स्वरुप भजपा नेताओ को अचानक पकौड़े वालो की याद आ गई और पकौड़े वाले का सम्मान करने तक पहुँच गए.. फिर भला देश के प्रधानमंत्री द्वारा दी गई नसीहत का लाभ लेने से कांग्रेस कार्यकर्ता कैसे पीछे हट जाते तो अंबिकापुर के युवक कांग्रेस व एन.एस.यू.आई. कार्यकर्ताओं ने सरगुजा विश्वविद्द्यालय के कुलपति से हर कालेज में अतिरिक्त कक्ष बनवाकर पकौडा क्लासेस लगवाने की भी कर डाली..
ज्ञापन देने पहुचे लोगो में से आलोक सिंह ने बताया की जब देश के शिक्षित बेरोजगारों को प्रधानमंत्री जी ने रोजगार का इतना बढ़िया माध्यम बताया है तो उसकी कक्षाए भी कालेज में लगनी चाहिए, छात्र पकौडा बनाना सीखेंगे तभी तो कर सकेंगे.. बहरहाल किसा पकौड़े का आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.. फिलहाल पकौड़े ने आज इतना ही बवाल मचाया है.. आगे पकौड़े पर मचे बवाल की जानकारी हम फिर आप तक पहुचाएंगे.