किसी पर “करम” किसी पर “सितम” क्यों कर रही है पुलिस..?

बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार) जिले में बलरामपुर पुलिस इन दिनों एम व्ही एक्ट की कार्यवाही या साधारण शब्दो मे यू कहे तो वाहन चेकिंग की कार्यवाही में जुटी हुई है,पुलिस की यह कार्यवाही काबिले तारीफ दो तरह से है ,ही क्योंकि पुलिस दुपहिया वाहनों पर कार्यवाही कर सड़क दुर्घटनाओं से रोकथाम करने का काम तो कर रही है,लेकिन ओव्हरलोड वाहनों और क्षमता से अधिक यात्रियों से भरे बसों  पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही की जा रही है।

चोरी और लूट की घटनाओं के निकाल के लिए-एम व्ही एक्ट…

सूत्रों की माने तो जिले में बढ़ती लूट और चोरी के आंकड़ों में हो रहे इजाफा को कम करने पुलिस इन दिनों एम व्ही एक्ट की कार्यवाही को अभियान के तौर पर चला रही लेकिन पुलिस की यही पुलिसिया कार्यवाही अब सवालों के घेरे में है,क्योकि पुलिस दुपहिया वाहनों पर तो यातयात नियमो के पालन के लिए शिकंजा कस रही है,लेकिन ओव्हरलोड भारी मालवाहक वाहन और यात्री बसो पर कार्यवाही लगभग शून्य है।
सड़क दुर्घटनाओ से रोकथाम और चोरी लूट जैसे सन्देहास्पद मामलों के अपराधियों के धर पकड़ के लिए एम व्ही एक्ट की यह कार्यवाही कारगर तो है,लेकिन भारी मालवाहक वाहनों और क्षमता से अधिक यात्री बैठा कर यात्री बसों का धड़ल्ले से परिवहन समझ से परे है।

आखिर कब होगी कार्यवाही…

बलरामपुर जिले के मध्य से राष्ट्रीय राजमार्ग 343 होकर गुजरती है,और जिले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस थानों की स्थापना भी एनएच के किनारे की गई है,बावजूद इसके सारे नियम कानून को धता बताते हुए सैकड़ो की संख्या में भारी मालवाहक वाहनो ,यात्री बसो का परिचालन पुलिस के नाक नीचे हो रहा है, और इन पर कार्यवाही पुलिस क्यो नही करती यह सब से बड़ा सवाल है, ऐसा ही नजारा आज बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेमली मोड़ के पास भी देखने को मिला,जहाँ एक ओर पुलिस दुपहिया वाहनों पर तो कार्यवाही कर रही थी,लेकिन वहाँ मुस्तैद अधिकारी जवानों की नजर भारी मालवाहक वाहनों और यात्री बसो पर नही पड़ रही थी,इन गाड़ियों को बिना रोक टोक के पार होने दिया जा रहा था।