अम्बिकापुर ..प्रदेश में आज लोकसभा के लिए मतदान जारी है..और शादियों के सीजन में हो रहे गणतंत्र के महापर्व को लेकर दाम्पत्य जीवन की शुरुआत करने वाले वर -वधु अपनी शादी से पहले ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र की कतारों पर खड़े नजर आए है..यह तस्वीरें दिलचस्प इसलिए भी है..जो लोगो को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही है..और लोग मतदान केंद्रों की ओर खींचे चले आ रहे है..
बता दे कि कोरबा संसदीय सीट के मनेन्द्रगढ़ सुभाष वार्ड निवासी एक दूल्हे ने बारात जाने से पहले लोकतंत्र में अपनी अहम भूमिका निभाने सर पर सेहरा बांधकर मतदान करने पहुँचा था..और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद वह बारात लेकर रवाना हुआ..
इसी तरह वनांचल जशपुर की प्रीति गुप्ता ने सामाजिक रीति -रिवाजों से परे हटकर हल्दी लगाकर मतदान करने पहुँची थी..जानकारी के मुताबिक प्रीति गुप्ता ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया है..और प्रीति की बारात कल बिलासपुर से आने वाली है..
वही बिलासपुर संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले मुंगेली जिले के हथनिकला मतदान केंद्र में एक दूल्हे पुष्पेंद्र ने बारात से वापस लौटकर घर जाने की बजाय अपनी नई नवेली दुल्हन संग पहुँच अपने मताधिकार का प्रयोग किया है..
इसके अलावा रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जशपुर जिले के अमडीहा में एक दूल्हे प्रदीप राम ने बारात जाने से पहले लाईन में लग कर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया..जिसके बाद वह अपनी दुल्हन को लेने रवाना हुआ..यही नही इस दौरान दूल्हे प्रदीप राम की बारात 2 घण्टे की देरी से निकली..