किसी ने बारात से पहले..तो किसी ने बारात से लौटकर सबसे पहले..लोकतंत्र के महापर्व में की साझेदारी!..

अम्बिकापुर ..प्रदेश में आज लोकसभा के लिए मतदान जारी है..और शादियों के सीजन में हो रहे गणतंत्र के महापर्व को लेकर दाम्पत्य जीवन की शुरुआत करने वाले वर -वधु अपनी शादी से पहले ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र की कतारों पर खड़े नजर आए है..यह तस्वीरें दिलचस्प इसलिए भी है..जो लोगो को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही है..और लोग मतदान केंद्रों की ओर खींचे चले आ रहे है..

IMG 20190423 131043 1

बता दे कि कोरबा संसदीय सीट के मनेन्द्रगढ़ सुभाष वार्ड निवासी एक दूल्हे ने बारात जाने से पहले लोकतंत्र में अपनी अहम भूमिका निभाने सर पर सेहरा बांधकर मतदान करने पहुँचा था..और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद वह बारात लेकर रवाना हुआ..
इसी तरह वनांचल जशपुर की प्रीति गुप्ता ने सामाजिक रीति -रिवाजों से परे हटकर हल्दी लगाकर मतदान करने पहुँची थी..जानकारी के मुताबिक प्रीति गुप्ता ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया है..और प्रीति की बारात कल बिलासपुर से आने वाली है..

IMG 20190423 WA0036

वही बिलासपुर संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले मुंगेली जिले के हथनिकला मतदान केंद्र में एक दूल्हे पुष्पेंद्र ने बारात से वापस लौटकर घर जाने की बजाय अपनी नई नवेली दुल्हन संग पहुँच अपने मताधिकार का प्रयोग किया है..

IMG 20190423 WA0042

इसके अलावा रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जशपुर जिले के अमडीहा में एक दूल्हे प्रदीप राम ने बारात जाने से पहले लाईन में लग कर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया..जिसके बाद वह अपनी दुल्हन को लेने रवाना हुआ..यही नही इस दौरान दूल्हे प्रदीप राम की बारात 2 घण्टे की देरी से निकली..

IMG 20190423 WA0035